scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

जिस रॉकेट में जेफ बेजोस गए थे अंतरिक्ष, अब खरीदा जा सकता है उसका मिनी वर्जन

Estes New Shepard
  • 1/6

कुछ समय पहले Amazon के पूर्व CEO जेफ बेजोस ने ब्लू ओरिजिन न्यू शेफर्ड रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की सैर की थी. अब इस रॉकेट जैसे दिखने वाले मॉडल को खरीदा जा सकता है और लॉन्च भी किया जा सकता है. दरअसल, मॉडल रॉकेट मेकर Estes ने न्यू शेफर्ड रॉकेट का 1/66th स्केल मॉडल रिलीज किया है और इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया है.

Photo- Estes

Estes New Shepard
  • 2/6

यानी अब कोई भी इसे खरीद सकता है और इस मिनी स्पेसक्राफ्ट को हवा में 400 फीट तक लॉन्च कर सकता है. Estes का वर्जन रियल वर्जन जैसा ही दिखता है. पिछले महीने जेफ बेजोस ने न्यू शेफर्ड रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष की सैर की थी.

 

Photo- Estes

Estes New Shepard
  • 3/6

Estes रॉकेट की अकेले की कीमत $69.99  (लगभग 5,189 रुपये) रखी गई है. लेकिन, अगर आपके पास पहले से लॉन्च पैड नहीं है, तो आपको स्टार्टर सेट के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे. इस सेट में रॉकेट, एक लॉन्च पैड, एक इलेक्ट्रॉनिक लॉन्च कंट्रोलर, एक इंजन का पैक और एक रिकवरी वैडिंग शामिल रहेगा.

 

Photo- Estes

Advertisement
Estes New Shepard
  • 4/6

Estes की वेबसाइट में कहा गया है कि आपको प्रॉपर लॉन्च के लिए एक C6-3 या C6-5 इंजन पैक की जरूरत पड़ेगी. Estes का न्यू शेफर्ड ब्लू ओरिजिन न्यू शेफर्ड लॉन्च व्हीकल का 1/66th मॉडल है. ये C6-3 या 6-5 पर ऊंचाई तक उड़ता है और 400 फीट तक जाने की क्षमता रखता है.

 

Photo- Estes

Estes New Shepard
  • 5/6

साथ ही मिनी एयरक्राफ्ट भी कैप्सूल को डिप्लॉय करने के बाद एक बड़े पैराशूट के जरिए धीरे-धीरे नीचे आता है. ब्लू ओरिजिन न्यू शेफर्ड की ही तरह आप Estes New Shepard को भी बार-बार उड़ा भी सकते हैं.

 

Photo- Estes

Estes New Shepard
  • 6/6

Estes New Shepard रॉकेट के लिए यूट्यूब पर एक प्रमोशनल वीडियो भी डाला गया है. यहां बजोस के न्यू शेफर्ड लॉन्च के रियल फुटेज को भी दिखाया गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है 'बच्चों को सपने देखने और कल्पना करने के लिए प्रेरित करने वाले इतिहास का एक अंश देने करने के लिए Estes को ब्लू ओरिजिन के साथ साझेदारी करने पर गर्व है. ' इस मिनी रॉकेट की बिक्री नवंबर में शुरू की जाएगी. फिलहाल ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

 

Photo- Estes

Advertisement
Advertisement