scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

भारत में इस तरह आसानी से खरीद और बेच सकते हैं Bitcoin, Dogecoin और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी

Bitcoin
  • 1/6

Bitcoin, Dogecoin और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी इस साल के शुरूआत से ही न्यूज में है. पहले Elon Musk के कारण और अब वैल्यू कम होने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी लगातार चर्चा में है. क्रिप्टोकरेंसी में कई लोग इन्वेस्ट करना चाहते हैं. भारत में क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने और बेचने को लेकर काफी डाउट है. 
 

Bitcoin
  • 2/6

कुछ साल पहले Bitcoin, Dogecoin और दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को भारत में खरीदना काफी बड़ा टास्क था. इस स्थिति में तब बदलाव आया जब कई क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म्स भारत में आएं. इससे इन्वेस्टर्स को क्रिप्टोकरेंसी को आसानी खरीदने और बेचने की सुविधा मिल गई. 
 

Cryptocurrency
  • 3/6

पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म्स 


WazirX, Zebpay, Coinswitch Kuber और CoinDCX GO कुछ पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म्स हैं. इन्वेस्टर्स Bitcoin, Dogecoin, Ethereum और दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को इंटरनेशनल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स Coinbase का Binance का यूज करके खरीद सकते हैं. ये प्लेटफॉर्म्स 24x7 काम करते हैं. 
 

Advertisement
Cryptocurrency
  • 4/6

इन ऐप्स को Google Play Store या App Store से डाउनलोड जा सकता है. फिर इन ऐप्स पर आपको लॉगिन करने की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद आपको KYC प्रोसेस भी पूरा करना होगा. फिर आप वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करके खरीदारी कर सकते हैं. इस प्रोसेस में 5 से 10 मिनट तक का ही टाइम लगता है. 

 

Cryptocurrency
  • 5/6

इसकी कोई लिमिट नहीं है आप कितना खरीद या बेच सकते हैं. आप 100 रुपये का Dogecoin खरीदते हैं तो आपके अकाउंट में इस अमाउंट के जितना क्वाइन्स दिखेगा. इसे आप एक टैप में सेल भी कर सकते हैं. अमाउंट पहले आपके वॉलेट में ट्रांसफर होगा उसके बाद आपको इसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा. 
 

Dogecoin
  • 6/6

एक और तरीका है जिससे क्रिप्टोकरेंसी को खरीदा जा सकता है. इसे P2P या Person-to-Person ट्रांजेक्शन से भी खरीदा या बेचा जा सकता है. नाम के हिसाब से ही इन्वेस्टर्स क्रिप्टोकरेंसी को एक्सचेंज प्लेटफॉर्म की बजाय सीधे क्रिप्टोकरेंसी होल्डर से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको क्रिप्टो करेंसी होल्डर को खोजना होगा. फिर उससे डील करनी होगी.  

Advertisement
Advertisement