scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

YouTube एंड्रॉयड यूजर्स लूप में देख सकेंगे वीडियो, नए फीचर की टेस्टिंग

YouTube
  • 1/6

ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स YouTube एंड्रॉयड ऐप पर भी वीडियो को लूप में देख सकेंगे. ये फीचर फिलहाल YouTube को कंप्यूटर ब्राउजर पर ओपन करने पर ही मिलता है. अब इसको लेकर खबर आ रही है ये फीचर एंड्रॉयड ऐप के लिए भी उपलब्ध होगा. 
 

YouTube
  • 2/6

YouTube को कंप्यूटर पर ब्राउज करने वाले वीडियो को लूप पर चला सकते हैं. ये फीचर फिलहाल पीसी तक ही सीमित है. अब कंपनी इसे एंड्रॉयड फोन पर भी लाने का सोच रही है. इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है. 
 

YouTube
  • 3/6

YouTube में अभी काफी फीचर्स ऐड किए गए हैं. कुछ टाइम पहले YouTube Shorts को ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए जारी किया गया था. इसमें टाइम स्टाम्प लिंक्ड कमेंट फीचर को भी ऐड किया गया था. ये फीचर SoundCloud के फीचर जैसा ही है. 
 

Advertisement
YouTube
  • 4/6

DroidMaze की एक रिपोर्ट के अनुसार YouTube एंड्रॉयड ऐप पर वीडियो को लूप में चलाने का फीचर दिया जा सकता है. अभी वीडियो को लूप में चलाने के लिए यूजर्स को नए प्लेलिस्ट में वीडियो को ऐड करना होता है. इसके बाद इसे सेव करके प्लेलिस्ट के Repeat आइकन पर टैप करना होता है. इससे वीडियो में लूप में चलने लगता है. 

YouTube
  • 5/6

हालांकि ये काफी लोगों के लिए काफी टफ है. अगर आप प्लेलिस्ट को डिलीट नहीं करते हैं तो आपके YouTube अकाउंट में काफी एक वीडियो वाले प्लेलिस्ट बन जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉयड यूजर्स को Loop video सेलेक्ट करने का ऑप्शन थ्री-डॉट मेन्यू में मिलेगा. 
 

YouTube
  • 6/6

इस फीचर को वीडियो क्वालिटी सेटिंग और कैप्शन ऑप्शन के बीच में दिए जाने की बात रिपोर्ट में कही गई है. ये फीचर कई एंड्रॉयड फोन जो लेटेस्ट YouTube ऐप पर चल रहे थे उसमें नहीं मिला. आने वाले टाइम में कंपनी की ओर अपडेट में इस फीचर को दिया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement