scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

YouTube Premium का सालभर वाला प्लान भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितने रुपये में मिलेंगे Ad-फ्री वीडियोज

YouTube
  • 1/6

YouTube Premium और YouTube Music Premium के सालभर वाले पैक को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले YouTube का पेड सब्सक्रिप्शन एक महीने और तीन महीने के लिए आता था. अब इसमें सालभर वाले प्लान को भी ऐड कर दिया गया है. 

YouTube
  • 2/6

YouTube Premium और YouTube Music Premium का प्लान भारत और अमेरिका समेत दूसरे कई देशों के यूजर्स के लिए में उपलब्ध करवाया गया है. YouTube अभी एनुअल प्लान्स के साथ डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है. 
 

YouTube
  • 3/6

यूजर्स सालभर वाले एनुअल प्लान को एंड्रॉयड डिवाइस या वेब के जरिए सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसको लेकर 9to5Google ने शुरू में रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट के अनुसार ये प्लान इंडिविजुअल यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसका मतलब स्टूडेंट्स इस प्लान को अपने अकाउंट के लिए नहीं ले सकते हैं. 

Advertisement
YouTube
  • 4/6

YouTube अभी इसके लिए एक प्रोमोशनल ऑफर भी दे रहा है. इससे कस्मटर्स को 23 जनवरी तक सालभर वाले प्लान लेने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर में YouTube Premium को 1,159 रुपये में दिया जा रहा है. जबकि YouTube Music Premium को 889 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध करवाया गया है. 

YouTube
  • 5/6

ये ऑफर खत्म होने के बाद यूजर्स को कितने रुपये सब्सक्रिप्शन के लिए खर्च करने होंगे इसके बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है. YouTube Premium नॉर्मली 129 रुपये प्रति महीने पर उपलब्ध है. YouTube Music Premium को 99 रुपये प्रति महीने पर लिया जा सकता है. 

YouTube
  • 6/6

YouTube के सपोर्ट पेज के अनुसार सालभर वाला प्लान अभी भारत, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, जापान, रूस, थाइलैंड, तुर्की और अमेरिका में लाइव हो चुका है. YouTube Premium और YouTube Music Premium के पुराने सब्सक्राइबर्स चल रहे प्लान को कैंसिल करके सालभर वाले प्लान के लिए साइन अप कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement