नॉर्मल YouTube पर काफी ऐड्स दिखते हैं, इसलिए कई लोग पैसे दे कर YouTube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेते हैं. चूंकि YouTube प्रीमियम सस्ता नहीं है, इसलिए ज्यादातर लोग नॉर्मल YouTube चलाते हैं. इसमें अब कुछ बदलाव हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी YouTube Premium lite फीचर की टेस्टिंग की कर रही है. ये कुछ देशों में किया जा रहा है. इसके तहत ऐड फ्री YouTube एक्सपीरिएंस मिलेगा, लेकिन YouTube Premium के सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे.
गौरतलब है कि YouTube प्रीमियम में न सिर्फ ऐड फ्री एक्स्पीरिएंस मिलता है, बल्कि यहां ऑफलाइन डाउनलोड्स, बैकग्राउंड प्लेबैक और YouTube म्यूजिक भी मिलता है. YouTube Premium Lite में ऑफलाइन डाउनलोड जैसे फीचर्स नहीं होंगे.
RestEra की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी कुछ जगहों पर YouTube Premium Lite की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. सब्सक्रिप्शन चार्ज की बात करें तो ये €6.99 (लगभग 617 रुपये) प्रति माह में उपलब्ध होगा.
YouTube Premium के साथ YouTube Music भी फ्री मिलता है, लेकिन Lite के साथ YouTube Music नहीं मिलेगा. हालांकि भारत में YouTube Premium अभी 136 रुपये हर महीने देने पर मिल जाता है. लेकिन दूसरे देशों में ये महंगा है.
YouTube Premium Lite भारत के लिए होगा या नहीं ये साफ नहीं है. अगर इसे कंपनी भारत में लॉन्च करती है तो दो चीजें हो सकती हैं. पहला ये कि इसकी कीमत 136 रुपये से कम होगी. दूसरा ये कि कंपनी YouTube premium की कीमत बढ़ा कर YouTube Premium Lite को मौजूदा 136 रुपये हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्ज पर लॉन्च कर दे.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी YouTube Premium Lite की टेस्टिंग बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, नॉर्वे, नीदरलैंड्स, स्वीडन और लग्जमबर्ग में कर रही है. यहां भारत का नाम नहीं है, इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.