YouTube ने iPhones और iPads के लिए आखिरकार पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को जारी कर दिया है. ये जानकारी MacRumors के हवाले से मिली है. PiP सपोर्ट आने से यूजर्स अपनी मोबाइल डिवाइस में दूसरे ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए भी YouTube में वीडियोज देख सकेंगे.
जब यूजर्स YouTube ऐप को बंद करेंगे तो वीडियो के छोटे विंडो में नजर आएगा. इस विंडो को यूजर्स स्क्रीन के अलग-अलग कॉर्नर्स पर मूव भी कर सकेंगे. आपको बता दें PiP फीचर एंड्रॉयड यूट्यूब यूजर्स के लिए एंड्रॉयड Oreo के समय से उपलब्ध है. लेकिन, iOS यूजर्स को ये अब मिलने जा रहा है.
YouTube ने कहा है कि ये फीचर केवल उन्हीं iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनके पास YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा. लेकिन कंपनी की योजना जल्द ही US में सभी iPhone यूजर्स के लिए PiP सपोर्ट का विस्तार करने की है.
पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड के जरिए यूजर्स यूट्यूब वीडियोज को छोटे मिनी प्लेयर में देख पाएंगे. साथ ही यूट्यूब ऐप के बाहर भी ब्राउजिंग जारी रख पाएंगे. यूट्यूब ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि हम iOS पर YouTube प्रीमियम मेंबर्स के लिए PiP सपोर्ट शुरू कर रहे हैं और सभी US iOS यूजर्स के लिए भी PiP मोड लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.
अगर आपको YouTube पर PiP मोड रिसील हो गया है तो आप ऐप में वीडियो प्ले कर एक्टिवेट कर सकते हैं और इसके बाद होम में जाने के लिए स्वाइप कर सकते हैं