scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

YouTube का ये टिकटॉक वाला फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी, जानिए कैसे करें यूज

YouTube
  • 1/7

TikTok काफी पॉपुलर शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. इस वजह से कई टेक कंपनियां इसके जैसा फीचर लॉन्च कर रही हैं. TikTok को टक्कर देने के लिए Facebook ने Instagram पर Reels लॉन्च किया. Snapchat ने Spotlight और Google ने YouTube के लिए Shorts लॉन्च किया था. Shorts को अब ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. 

YouTube
  • 2/7

YouTube Shorts को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसके बाद कंपनी इसे 26 देशों में इस साल के शुरू में उपलब्ध करवा चुकी है. इसे अमेरिका, कनाडा, यूके और दूसरे देशों में उपलब्ध करवाया गया है. अब टिकटॉक जैसे YouTube Shorts को और देशों में भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. 

YouTube
  • 3/7

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार YouTube Shorts अब दुनिया के 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है. यानी जहां भी YouTube उपलब्ध है वहां Shorts को उपलब्ध करवाया गया है. आपको बता दें कि YouTube Shorts पर 60 सेंकंड तक का वीडियो बना कर शेयर कर सकते हैं. 

Advertisement
YouTube
  • 4/7

ये फीचर YouTube के एंड्रॉयड और आईओएस बेस्ड दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए है. इसको यूज करना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां आपको वो स्टेप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप YouTube Shorts बना सकते हैं. 

YouTube
  • 5/7

सबसे पहले आपको YouTube ऐप ओपन करके प्लस आईकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप कैमरा आइकन पर क्लिक करें. अगर आप 15 सेंकंड से ज्यादा का YouTube Shorts बनाना चाहते हैं तो आप 60 सेंकंड कर वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए 15 पर क्लिक करें. 

YouTube
  • 6/7

इसके अलावा आप वीडियो स्पीड को भी चेंज कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्पीड बटन पर क्लिक करना होता है. क्लिप को रिकॉर्ड करने के लिए कैप्चर बटन को होल्ड करके रखें या इस पर टैप करके रिकॉर्डिंग को शुरू कर सकते हैं और फिर इसे बंद कर सकते हैं. इसके बाद डन पर क्लिक करके वीडियो के प्रीव्यू को देखकर अपने वीडियो को एनहेंस कर सकते हैं. 

YouTube
  • 7/7

इसके बाद आप नेक्सट बटन पर क्लिक करके वीडियो में डिटेल्स ऐड कर सकते हैं. एक बार सब हो जाने के बाद अपलोड बटन पर क्लिक करके इसे फिनिश कर लें.  

Advertisement
Advertisement