Zebronics ZEB-FIT4220CH को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस वॉच में कॉलिंग फीचर दिया गया है. ऐसे में आप अपनी वॉच से कॉल्स को आंसर कर पाएंगे. साथ ही किसी कॉन्टैक्ट को फोन भी कर पाएंगे. कॉलिंग फीचर के लिए इस वॉच में बिल्ट-इन माइक और स्पीकर दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी दिया गया है.
Zebronics ZEB-FIT4220CH की कीमत भारत में 3,199 रुपये रखी गई है. इस वियरेबल को ऐमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है. इसे तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है. ये वेरिएंट्स- ब्लैक विद मैचिंग स्ट्रैप, सिल्वर विद वाइट स्ट्रैप और कैडेट ग्रे विद मैचिंग स्ट्रैप हैं.
Zebronics ZEB-FIT4220CH के फीचर्स
Zebronics ZEB-FIT4220CH में 1.2-इंच फुल कैपेसिटिव टच TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और माइक दिया गया है. साथ ही इसमें कॉल रिजेक्ट फीचर भी मौजूद है. साथ ही यूजर्स इस वॉच से ही रिसेंट कॉल्स, कॉन्टैक्ट्स और डायल पैड को भी एक्सेस कर सकते हैं. ऐसे में यूजर्स ब्लूटूथ के जरिए वियरेबल के स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर सीधे वॉच से ही कॉल कर सकते हैं.
Zebronics ZEB-FIT4220CH में सात स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इन मोड्स में वॉकिंग, रनिंग, स्किपिंग, बास्केटबॉल और बैडमिंटन शामिल हैं. ये वॉच ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर कर सकती है. साथ ही ये स्लीप, स्टेप्स, कैलोरी और डिस्टेंस को ट्रैक भी कर सकती है.
Zebronics की नई स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिए गए हैं और ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 सर्टिफाइड है. कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें अलार्म क्लॉक, सेडेंटरी रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और रिमोट कैमरा शटर दिया गया है.