scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Smartwatch: कॉलिंग फंक्शन और ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ ये स्मार्टवॉच 3,999 रुपये में लॉन्च

Zebronics ZEB-FIT7220CH
  • 1/6

Zebronics ZEB-FIT7220CH को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस वॉच में 1.7-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यूजर्स सीधे वॉच से ही कॉल्स को रिसीव भी कर पाएंगे. इसमें यूजर्स को कॉल फंक्शन के लिए स्पीकर और माइक मिलेगा. साथ ही इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Zebronics ZEB-FIT7220CH
  • 2/6

Zebronics ZEB-FIT7220CH की लॉन्च प्राइस 3,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में ग्राहक इसे Amazon से खरीद पाएंगे. हालांकि, आपको बता दें ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की कीमत 7,499 रुपये लिखी गई है. इस वॉच को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और मेटालिक सिल्वर वाले कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Zebronics ZEB-FIT7220CH
  • 3/6

Zebronics ZEB-FIT7220CH के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में स्क्वायर शेप वाला 1.75-इंच 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें यूजर्स को 100 कस्टमाइजेबल वॉच फेस भी मिलेंगे. कॉलिंग फंक्शन के लिए वॉच में इनबिल्ट स्पीकर और माइक दिया गया है. इसमें कॉल रिजेक्ट फीचर भी मौजूद है.

Advertisement
Zebronics ZEB-FIT7220CH
  • 4/6

स्मार्टफोन से पेयर होने के बाद यूजर्स म्यूजिक और कैमरा भी कंट्रोल कर पाएंगे. यूजर्स वॉच के जरिए रिसेंट कॉल्स, SMS और थर्ड पार्टी ऐप नोटिफिकेशन्स को एक्सेस भी कर पाएंगे. साथ ही इसमें सिडेंट्री रिमाइंडर और अलार्म क्वॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस वॉच को गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर मौजूद  ZEB-FIT 20 Series ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा.

Zebronics ZEB-FIT7220CH
  • 5/6

इस वियरेबल में 7 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है. ये मोड्स वॉकिंग, रनिंग, साइकिलिंग, स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल हैं. Zebronics ZEB-FIT7220CH स्टेप्स, कैलोरी और डिस्टेंस को ट्रैक भी कर सकती है.

Zebronics ZEB-FIT7220CH
  • 6/6

वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये वॉच IP67 सर्टिफाइड है. इस वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 210mAh की है और यूजर्स को फुल चार्ज में 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसे फुल चार्ज होने में 1.5 से 2 घंटे का टाइम लगेगा.

Advertisement
Advertisement