scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Zoom ने वर्चुअल इवेंट्स के लिए पेश किया खास फीचर, ऐसे करता है काम

Zoom
  • 1/6

Zoom ने अपने नए प्लेटफॉर्म Zoom Events के बारे में अनाउंस किया है. Zoom Events को वर्चुअल इवेंट एक्सपीरियंस के लिए बनाया गया है. Zoom Events से यूजर्स टिकट वाले वर्चुअल लाइव इवेंट ऑर्गेनाइज कर सकते हैं. इसमें किसी भी साइज के ऑडियंस को ऐड किया जा सकता है. 
 

Zoom
  • 2/6

कंपनी ने बताया Zoom Events को कई केस में यूज किया जा सकता है. इसे छोटे और बड़े बिजनेस के केस में भी यूज किया जा सकता है. Zoom Events बिजनेस मैनेज में काफी हेल्पफुल रहेगा. इससे इंटरनल इवेंट्स भी किए जा सकते हैं. इसमें ऑल-हैंड्स और सेल्स समिट शामिल हैं. इसके अलावा Zoom Events की मदद से एक्सटर्नल इवेंट जैसे यूजर्स कॉन्फ्रेंस भी ऑर्गेनाइज किए जा सकते हैं. 
 

Zoom
  • 3/6

कंपनी के अनुसार इससे छोटे बिजनेस और एंटरप्रेन्योर को भी काफी मदद मिलेगी जो OnZoom का यूज करेंगे. इससे इवेंट्स को क्रिएट और मोनेटाइज किया जा सकता है. इसमें फिटनेस, कुकिंग क्लासेस, थिएट्रिकल प्रेजेंटेशन और भी बहुत कुछ शामिल है. 
 

Advertisement
Zoom
  • 4/6

Zoom ने बताया OnZoom फिलहाल अभी बीटा टेस्टिंग में है. इसे रिब्रांडेड करके Zoom Events बनाया जाएगा. इसे प्राइवेट भी रखा जा सकता है या इसे पब्लिकली सर्च और Explore किया जा सकता है. कंपनी ने बताया Zoom Events Platform पर रेगुलर इवेंट ऑर्गेनाइज करने वालों के लिए इससे काफी बेनिफिट्स मिलेंगे. 
 

Zoom
  • 5/6

Zoom Events पर टिकट और रजिस्ट्रेशन को कस्टमाइज किया जा सकता है. एक ही पोर्टल से बिलिंग को कंट्रोल और एक्सेस किया जा सकता है. Zoom के अनुसार इस प्लेटफॉर्म से रजिस्ट्रेशन, अटेंडेंस, रेवेन्यू और दूसरे फीचर्स को ट्रैक किया जा सकता है.  
 

Zoom
  • 6/6

Zoom ने अभी हाल ही में एक टूल को लॉन्च किया था जिससे मीटिंग होस्ट 25 participants को एक सिंगल वर्चुअल बैकग्राउंड के साथ ऐड कर सकते हैं. इस टूल का मकसद Zoom मीटिंग को ज्यादा engaging बनाना है. 
 

Advertisement
Advertisement