फ्रेंच लाइफस्टाइल कंपनी ZOOOK ने अब भारतीय मार्केट में भी एंट्री कर ली है. ZOOOK ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को पेश किया है. ये स्मार्टवॉच खासकर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसका नाम ZOOOK Dash Junior रखा है.
कंपनी के अनुसार ZOOOK Dash Junior को किड्स और टीएजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें 8 वॉच फेस के अलावा हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद है. इसमें 1.4-इंच की स्क्वायर स्क्रीन दी गई है.
ZOOOK Dash Junior स्मार्टवॉच की कीमत
ZOOOK Dash Junior स्मार्टवॉच को 3,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया गया है. इस स्मार्टवॉच को ब्राइट ब्लू और पिंक कलर वैरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने कहा Dash Junior स्मार्टवॉच फास्ट-पेस लाइफस्टाइल को एनहेंस करने में मदद करेगी.
ZOOOK Dash Junior स्मार्टवॉच के फीचर्स
ZOOOK Dash Junior स्मार्टवॉच में 8-इनबिल्ट गेम्स दिए गए हैं. ये 6 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. ZOOOK के कंट्री हेड इंडिया Achin Gupta ने लॉन्च के मौके पर कहा कि कई स्मार्टवॉच मार्केट में उपलब्ध हैं जो कई हेल्थ ट्रैकिंग और लाइफस्टाइल एडिंग फीचर्स के साथ आती हैं. लेकिन जब बात बच्चों की होती है तो इसमें काफी कमी दिखाई पड़ती है.
ZOOOK Dash Junior स्मार्टवॉच में इनबिल्ट चाइल्ड लॉक फीचर दिया गया है. इससे पैरेंट्स वॉच को पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं. इससे वो कंट्रोल कर सकते हैं कि बच्चे अलग-अलग फीचर का कैसे यूज करते हैं.