scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Facebook डेटा लीक से खुलासा, खुद मार्क जकरबर्ग यूज करते हैं Signal!

Mark Zuckerberg
  • 1/8

Facebook के सीईओ Mark Zuckerberg को अपनी प्राइवेसी की काफी चिंता है. इस वजह से वो Signal ऐप का यूज करते हैं. जी हां, ये चौंकाने वाला खुलासा Facebook के डेटा लीक के बाद हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक Facebook के डेटा लीक में मार्क जकरबर्ग का भी मोबाइल नंबर भी शामिल था. नए डेटा लीक में 53 करोड़ से अधिक फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डिटेल्स लीक हुए है. इसमें यूजर की आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल, लोकेशन, बर्थ डेट और मैरेज डिटेल्स शामिल है. 

मार्क जकरबर्ग के सिग्नल यूज करने वाली इंडिया टुडे की इस रिपोर्ट पर Signal की तरफ से एक दिलचस्प रिप्लाई भी आया है. 

Signal
  • 2/8

चूंकि जकरबर्ग का नंबर लीक हुआ है, ऐसे में नंबर से ये पता लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि वो कौन सा चैट ऐप यूज करते हैं. एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने बताया कि Zuckerberg Signal ऐप का यूज करते हैं. इसके लिए उसने Mark Zuckerberg के लीक्ड फोन नंबर को दिखाया है. इसमें कन्फर्म किया गया है कि जकरबर्ग का अकाउंट इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Signal पर भी मौजूद है. 

Data
  • 3/8

अभी हाल में ही WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी विवाद हो रहा है. ऐसे में Facebook के सीईओ Mark Zuckerberg का ऐसे चैट ऐप को यूज कर रहे है जो उनकी कंपनी का नहीं है. ये काफी विवादित हो सकता है. 

Advertisement
Mark on Signal
  • 4/8

सिक्योरिटी एक्सपर्ट Dave Walker ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. इस स्क्रीनशॉट में Zuckerberg के लीक्ड नंबर के साथ बताया गया है कि मार्क जकरबर्ग Signal पर हैं.

FAcebook
  • 5/8

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी इस साल मई से लागू हो जाएगी. अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार फेसबुक यूजर के बिजनेस अकाउंट के साथ किए गए चैट को ऐक्सेस कर सकता है. 

Facebook
  • 6/8

इस डेटा लीक में Facebook के को-फाउंडर Chris Hughes और Dustin Moskovitz के डिटेल्स भी लीक हुए हैं. Walker ने कहा कि 53 करोड़ लोगों के साथ फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg के डेटा भी लीक हो गए हैं. 

Facebook
  • 7/8

सिक्योरिटी एक्सपर्ट Alon Gal के अनुसार ये डेटा लीक साल 2020 में ही हुआ था. इसकी वजह है फेसबुक में एक बग की वजह से यूजर्स के मोबाइल नंबर फेसबुक अकाउंट के साथ दिख रहे थे. फेसबुक के अनुसार इस बग को साल 2019 के अगस्त में ठीक कर लिया गया था. 

Facebook
  • 8/8

53 करोड़ डेटा लीक में 60 लाख भारतीयों को अकाउंट में शामिल है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार इसे कोई भी बेसिक्स कंप्यूटिंग स्किल्स के साथ ऐक्सेस कर सकता है. 

Advertisement
Advertisement