scorecardresearch
 

Metaverse में 16 साल की लड़की से हुआ गैंगरेप, गेम खेल रही थी पीड़िता, क्या है पूरा मामला?

Metaverse Crime: कोविड काल के दौरान मेटावर्स काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. इस प्लेटफॉर्म पर लोग शादी कर रहे थे, जमीन खरीद रहे थे और बहुत से भी काम कर रहे थे. हालांकि, साल 2023 में मेटावर्स का चलन कम हुआ और अब इसकी चर्चा कम ही सुनने को मिलती है. हाल में ही एक लड़की के साथ मेटावर्स में गैंगरेप हुआ है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Metaverse में लड़की से साथ हुआ गैंगरेप
Metaverse में लड़की से साथ हुआ गैंगरेप

Metaverse... ये टर्म कोविड काल के दौरान काफी ज्यादा चर्चा में रहा. बहुत से लोगों ने मेटावर्स में शादी की. कई लोगों ने जमीन और शॉप भी खरीदें. हालांकि, साल 2023 में मेटावर्स की चर्चा कम हो गई, लेकिन इस वर्ल्ड में भी असली दुनिया की तरह ही अपराध हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें 16 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. 

Advertisement

यूनाइटेड किंगडम (UK) की पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 'Metaverse' में अनजान लोगों के एक ग्रुप ने इस लड़की पर सेक्सुअली अटैक किया है. ये गैंगरेप लड़की से डिजिटल अवतार के साथ हुआ है. 

क्या है पूरा मामला? 

पीड़िता ने VR (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट पहन रखा था और वो एक गेम खेल रही थी, जब उसके साथ ये हादसा हुआ है. हालांकि, उसे कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन जांच अधिकारी का कहना है कि उसे इमोशनल और साइकोलॉजिकल नुकसान हुआ है.

अधिकारिक की मानें, तो जैसे असल दुनिया में किसी रेप पीड़िता के दिल और दिमाग पर असर पड़ता है. वैसा ही वर्चुअल वर्ल्ड में हुए इस हमले में हुआ है. 

ये भी पढ़ें- महिला बोली- 'मेरे साथ वर्चुअल गैंगरेप', Login के 60 सेकंड के भीतर वारदात

Advertisement

हालांकि, पहले भी मेटावर्स में इस तरह के कई मामले आ चुके हैं, लेकिन गैंगरेप का ये पहला मामला है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़िता पर इमोशनल और साइकोलॉजिकल इम्पैक्ट पड़ा है, जो किसी फिजिकल इंजरी से ज्यादा वक्त तक रहता है. 

पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती

अधिकारी ने बताया कि लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों के सामने भी कई चुनौतियां हैं. क्योंकि मौजूदा कानून को इस तरह के मामलों से हिसाब से बनाया ही नहीं गया है. लड़की की पहचान को गुप्त रखने के लिए बहुत सी जानकारियों का सार्वजनिक नहीं किया गया है. ये भी कन्फर्म नहीं हुआ है कि पीड़िता कौन-सा गेम खेल रही थी. 

ये भी पढ़ें- मेटावर्स में 21 साल की लड़की से 'रेप', दूसरा यूजर वोडका बांटता रहा

इस मामले के बाद कई लोग जांच पर सवाल उठा रहे हैं कि अब पुलिस वर्चुअल रेप के मामलों की जांच करेगी, जबकि असल दुनिया में रेप के कितनी ही मामलों की जांच अटकी हुई है. UK होम सेक्रेटरी जेम्स क्लेवरली (James Cleverly) ने इस मामले की जांच का समर्थन किया है. उनका कहना है कि पीड़िता सेक्सुअल ट्रॉमा से गुजर रही है.

क्या है मेटा का कहना? 

फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta एक VR गेम ऑपरेट करती है, जिसका नाम Horizon Worlds है. इस गेम में पहले भी वर्चुअल सेक्स क्राइम के कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं. 

Advertisement

हालांकि, ऐसे मामलों पर मेटा के स्पोकपर्सन का कहना है, 'इस तरह के बर्ताव की हमारे प्लेटफॉर्म पर कोई जगह नहीं है. इसलिए हमारे सभी यूजर्स को ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन मिलती है, जिसे पर्सनल बाउंडरी कहते हैं. इसकी वजह से अनजान लोग किसी यूजर से एक निश्चित दूरी पर रहते हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement