Android Apps डाउनलोड करने के लिए Google Play Store को काफी ज्यादा सिक्योर समझा जाता है. लेकिन, कई बार स्कैमर्स कंपनी को चकमा देकर मैलवेयर वाले ऐप्स को प्ले स्टोर पर लिस्ट कर देते हैं. इससे यूजर्स की सेफ्टी खतरे में आ जाती है.
ये ऐप्स यूजर्स के सेंसेटिव डेटा की चोरी करते हैं. फिर डेटा की मदद से फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम देने की कोशिश की जाती है. ऐसे में जरूरी है कि आप सावधानी बरतें. हाल में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर 4 मैलेशियस एंड्रॉयड ऐप्स को लिस्ट किया गया है.
Malwarebytes ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि इन 4 खतरनाक ऐप्स को 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. इन ऐप्स में Trojan पाए गए हैं. ये ऐप्स हिडेन ऐड्स के साथ आते हैं. HiddenAds मैलवेयर होने की बावजूद इन ऐप्स को अभी प्ले स्टोर से हटाया नहीं गया है.
इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट:-
1. Bluetooth Auto Connect
2. Bluetooth App Sender
3. Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB
4. Mobile transfer: smart switch
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स में पहले भी हिडेन ऐड्स मैलवेयर रहे हैं. इस वजह से आपको इन ऐप्स को फोन से डिलीट कर देना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप्स गूगल क्रोम पर फिशिंग साइट को ओपन कर देते हैं.
ये ऐप्स तब भी साइट्स ओपन कर देते हैं जब आपका डिवाइस लॉक रहता है. जैसे ही यूजर फोन को अनलॉक करता है ये ऐप्स उनको मैलिशियस साइट पर ले जाते हैं. इसके बाद एक के बाद एक कई टैब्स खुलने लगते हैं. ये ऐप्स गलत तरीके से पे-पर क्लिक का यूज करके रेवन्यू के लिए यूजर्स के डेटा की चोरी करते हैं.
यूजर्स को सलाह दी जाती है कि अगर आपने भी इन ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है तो इन्हें डिलीट कर दें. इसकी वजह से आपका फोन भी स्लो काम कर सकता है.