scorecardresearch
 

मोबाइल के साथ भूल कर ना करें गलती, आपके लिए हो सकता है जानलेवा

स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का एक जरूरी हिस्सा है. इसके लिए स्मार्टफोन को हमेशा चार्ज भी रखते हैं, ताकि वह बंद ना हो और सभी से संपर्क बना रहे. ऐसे में बहुत से लोग स्मार्टफोन के साथ कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उन लोगों को जिंदगी भर पछतावा हो सकता है. इतना ही नहीं इसमें यूजर्स की जान तक जा सकती है. आइए जानते हैं ऐसी ही कॉमन गलतियों के बारे में.

Advertisement
X
Phone में कई बार ब्लास्ट भी हो जाता है. (File Photo)
Phone में कई बार ब्लास्ट भी हो जाता है. (File Photo)

स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का एक जरूरी हिस्सा है. स्मार्टफोन की मदद से दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस के कलीग्स से कनेक्ट हो सकते हैं.  इसके लिए हम अपने स्मार्टफोन को हमेशा चार्ज रखते हैं, ताकि वह बंद ना हो और सभी से संपर्क बना रहे. इसके बावजूद कई लोग इस फोन को गलत तरीकों से इस्तेमाल करते हैं. 

Advertisement

आज हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें नजर अंदाज करना आपको काफी भारी पड़ सकता है. ये गलतियां आपके मोबाइल को कबाड़ बना सकती हैं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं. 

ये भी पढ़ेंः यूपी: चार्जिंग में लगे मोबाइल पर गेम खेल रहा था बच्चा, अचानक हुआ विस्फोट तो झुलस गई उंगलियां!

1. स्मार्टफोन को कभी ना करें ओवरचार्ज 

स्मार्टफोन को कई लोग पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं, ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. ओवर चार्जिंग की वजह से मोबाइल में काफी हीट जनरेट हो सकती है, जिससे उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है और आग लग सकती है. 

2. शर्ट की पॉकेट में ना रखें फोन 

स्मार्टफोन को शर्ट की पॉकेट में रखना चाहिए या नहीं, इस पर कई विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. हालांकि कई डॉक्टर सलाह देते हैं कि स्मार्टफोन को चेस्ट के पास रखने से बचना चाहिए. इससे लोगों को बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

3. चार्जिंग के दौरान इयरफोन ना लगाएं 

बहुत से लोग मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर उसमें इयरफोन लगा लेते हैं. ऐसा करके वे चार्जिंग के दौरान कॉल करते हैं या फिर म्यूजिक सुनते हैं. ऐसा करना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है और मोबाइल में ब्लास्ट भी हो सकता है. दरअसल, चार्जिंग के दौरान कई फोन की बैटरी तेज हीट जनरेट करती हैं. एक्स्ट्रा टाक्स करने से वह और तेजी से गर्म होगा तो फोन खराब भी हो सकता है. . 

4. सोते समय फोन को आसपास ना रखें 

बहुत से लोग स्मार्टफोन को रात में सोते तकिए के नीचे रख लेते हैं. ऐसा करना ही खतरनाक साबित हो सकता है. डॉक्टर के मुताबिक, फोन से निकलने वाले सिग्नल्स आपकी नींद को भी खराब कर सकते हैं. 

5. चार्जिंग के दौरान धूप के सामने ना रखें 

स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर डायरेक्ट सूरज की रोशनी के सामने ना रखें, न ही फोन को ऐसे स्थान पर रखें जो बहुत गर्म हो. ऐसा करने से मोबाइल की हीटिंग समस्या खतरनाक रूप ले सकती है और मोबाइल खराब हो सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement