स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का एक जरूरी हिस्सा है. स्मार्टफोन की मदद से दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस के कलीग्स से कनेक्ट हो सकते हैं. इसके लिए हम अपने स्मार्टफोन को हमेशा चार्ज रखते हैं, ताकि वह बंद ना हो और सभी से संपर्क बना रहे. इसके बावजूद कई लोग इस फोन को गलत तरीकों से इस्तेमाल करते हैं.
आज हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें नजर अंदाज करना आपको काफी भारी पड़ सकता है. ये गलतियां आपके मोबाइल को कबाड़ बना सकती हैं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी: चार्जिंग में लगे मोबाइल पर गेम खेल रहा था बच्चा, अचानक हुआ विस्फोट तो झुलस गई उंगलियां!
स्मार्टफोन को कई लोग पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं, ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. ओवर चार्जिंग की वजह से मोबाइल में काफी हीट जनरेट हो सकती है, जिससे उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है और आग लग सकती है.
स्मार्टफोन को शर्ट की पॉकेट में रखना चाहिए या नहीं, इस पर कई विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. हालांकि कई डॉक्टर सलाह देते हैं कि स्मार्टफोन को चेस्ट के पास रखने से बचना चाहिए. इससे लोगों को बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.
बहुत से लोग मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर उसमें इयरफोन लगा लेते हैं. ऐसा करके वे चार्जिंग के दौरान कॉल करते हैं या फिर म्यूजिक सुनते हैं. ऐसा करना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है और मोबाइल में ब्लास्ट भी हो सकता है. दरअसल, चार्जिंग के दौरान कई फोन की बैटरी तेज हीट जनरेट करती हैं. एक्स्ट्रा टाक्स करने से वह और तेजी से गर्म होगा तो फोन खराब भी हो सकता है. .
बहुत से लोग स्मार्टफोन को रात में सोते तकिए के नीचे रख लेते हैं. ऐसा करना ही खतरनाक साबित हो सकता है. डॉक्टर के मुताबिक, फोन से निकलने वाले सिग्नल्स आपकी नींद को भी खराब कर सकते हैं.
स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर डायरेक्ट सूरज की रोशनी के सामने ना रखें, न ही फोन को ऐसे स्थान पर रखें जो बहुत गर्म हो. ऐसा करने से मोबाइल की हीटिंग समस्या खतरनाक रूप ले सकती है और मोबाइल खराब हो सकता है.