OnePlus ने हाल में भी भारत में नया स्मार्टफोन OnePlus 10R लॉन्च किया है. 150W की चार्जिंग वाले इस फोन की आज यानी 4 मई को सेल है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन को आप Amazon और वनप्लस की आधिकारिक साइट से ओपन सेल में खरीद सकते हैं.
यह हैंडसेट चीन में लॉन्च हुए OnePlus ACE का रिब्रांडेड वर्जन है. बॉक्सी डिजाइन वाला यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
वनप्लस का यह डिवाइस दो कॉन्फिग्रेशन और तीन वेरिएंट में आता है. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में आता है.
दोनों ही मॉडल 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. 150W की चार्जिंग और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है. हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- Sierra Black और Forrest Green में आता है. हैंडसेट को आप Amazon और OnePlus की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे.
वनप्लस का हैंडसेट 6.7-inch की FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन में पंच होल कटआउट, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 950 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिवाइस में MediaTek Dimensity 8100 Max चिपसेट दिया गया है, जो Mali G610 GPU के साथ आता है.
फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट Android 12 के साथ आता है. इसमें 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोन में 4500mAh की बैटरी और 150W की चार्जिंग या 5000mAh बैटरी और 80W की चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.