scorecardresearch
 

Realme 9i 5G की पहली सेल, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, Flipkart पर है डिस्काउंट

Realme 9i 5G Sale: रियलमी के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक Realme 9i 5G की पहली सेल आज है. इस हैंडसेट को आप दोपहर 12 बजे Flipkart से खरीद सकेंगे. फोन 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें आपको 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर की डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme 9i 5G की पहली सेल आज
Realme 9i 5G की पहली सेल आज

Realme के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Realme 9i 5G की आज यानी 24 अगस्त को पहली सेल है. इस हैंडसेट को आप Realme की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट दोनों जगह से खरीद सकते हैं. ब्रांड ने इस फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी है. 

Advertisement

स्मार्टफोन में रैम एक्सपैंशन फीचर भी दिया गया है. कंपनी ने डिवाइस के डिजाइन में बदलाव भी किए हैं, जिससे यह दूसरे रियलमी फोन्स से अलग नजर आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और सेल डिटेल्स. 

Realme 9i 5G की कीमत और ऑफर

रियलमी का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में आता है. पहली सेल में इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

डिस्काउंट के बाद हैंडसेट की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 14,999 रुपये हो जाएगी. डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है. इसे आप दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे. फोन दो कलर ऑप्शन- Metallica Gold और रॉकिंग ब्लैक में आता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme 9i 5G में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. इसमें 6.6-inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 Nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. 

Advertisement

स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको पोर्टरेट सेंसर और मैक्रो कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.  

स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.2, GPS/AGPS और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. इसमें कई सारे सेंसर भी दिए हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

Advertisement
Advertisement