Oppo ने हाल में दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं. कंपनी की Reno 8 सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी Oppo Reno 8 को आप प्रीबुक कर सकते हैं. भारत में इसकी प्रीबुकिंग आज से शुरू हो रही है. कंपनी ने इस फोन को 18 जुलाई को लॉन्च किया है. यह डिवाइस Reno 8 Pro और Oppo Pad Air के साथ लॉन्च हुआ था.
मिड रेंज बजट वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 8GB RAM मिलेगा. हैंडसेट 90Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले और 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और प्रीबुकिंग ऑफर्स की डिटेल्स.
ओपो के इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से प्रीऑर्डर कर सकते हैं. स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और ओपो स्टोर पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तहत इस पर 3000 रुपये का डिस्काउंट HDFC, ICICI, SBI और बैंक ऑफर बड़ौदा कार्ड पर मिलेगी.
कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है.
Oppo Reno 8 में 6.4-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1080x2400 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आता है. स्क्रीन 409ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट वाला पैनल और 800 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है.
हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और Bluetooth 5.3, GPS, Glonass, Galileo और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.