scorecardresearch
 

Realme GT 2 की पहली सेल आज, मिलता है Snapdragon 888 प्रोसेसर, ऐसे पाएं 5000 रुपये का डिस्काउंट

Realme GT 2 Sale: पिछले हफ्ते रियलमी ने अपने सस्ते फ्लगैशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह फोन बेहद कम कीमत में Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Realme GT 2
Realme GT 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Realme GT 2 में मिलता है 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • फोन में 5000mAh की बैटरी और 65W की चार्जिंग दी गई है
  • हैंडसेट 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है

रियलमी ने हाल में ही अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 2 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की आज यानी 28 अप्रैल को पहली सेल है. फोन दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलता है.

Advertisement

डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी मिली है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सेल डिटेल्स. 

Realme GT 2 की कीमत 

रियलमी का यह फोन 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत डिवाइस के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. Realme GT 2 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है. हैंडसेट की पहली सेल फ्लिपकार्ट और Realme.com पर होगी.

इसे आप आज दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे. स्मार्टफोन तीन कलर- पेपर ग्रीन, पेपर वॉइट और स्टील ब्लैक में आता है. इस पर 5000 रुपये का कैशबैक HDFC Bank कार्ड यूज करने पर मिल रहा है. फोन को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

डुअल सिम सपोर्ट वाला Realme GT 2 एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. फोन में 6.62-inch की full-HD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है.

Advertisement

हैंडसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर Snapdragon 888 पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM ऑप्शन दिया गया है. कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो वाइड एंगल लेंस और मैक्रो कैमरा के साथ आता है.

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Realme GT 2 में 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. डिवाइस इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Advertisement
Advertisement