scorecardresearch
 

5G Call: भारत में हुई पहली 5G कॉल, चुटकियों में होंगे ऑनलाइन काम, जानिए इसके फायदे

Benefits of 5G: 5G सर्विस जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. देश ने अपना पहला 5G कॉल सफलतापूर्वक कर लिया है. यह अगली जनरेशन का नेटवर्क है. इसमें आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे, जो हमें 4G नेटवर्क पर नहीं मिलते हैं. आइए जानते हैं 5G सर्विस के क्या फायदे होंगे.

Advertisement
X
5G Call
5G Call
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में हुआ 5G कॉल का सफल परीक्षण
  • जल्द शुरू हो सकती है स्पेक्ट्रम की नीलामी
  • 5G नेटवर्क पर मिलेगी ज्यादा स्पीड और बेहतर क्वालिटी

भारत में 5G कॉल का सफल परीक्षण कर लिया गया है. केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में 5G के सफल परीक्षण की जानकारी दी है. भारत में लोगों को लंबे समय से 5G नेकवर्क का इंतजार है और सरकार भी इस साल देश को 4G से 5G पर अपग्रेड करने की पूरी कोशिश कर रही है.

Advertisement

ऐसे में सवाल आता है कि 5G के आने के बाद क्या बदला जाएगा. भारत में 5G की बात करें तो गुरुवार को किए गए सफल परीक्षण में वीडियो कॉलिंग भी शामिल है. कई प्रोजेक्ट में सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं.

वहीं प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी 5G की टेस्टिंग कर रहे हैं. हालांकि, अभी भी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने की कोई तारीख नहीं आई है. हाल में आई रिपोर्ट्स की मानें तो देश में 5G नेटवर्क इस साल के अंत तक आएगा. 

4G से 5G में क्या ज्यादा होगा? 

2000 के दशक में ज्यादातर लोगों ने 3G नेवटर्क यूज किया था. जबकि पिछले दशक में लोगों ने 4G की स्पीड अनुभव की है. दोनों ही स्पीड और कवरेज में काफी ज्यादा अंतर है. ऐसा ही अंतर हमें 4G और 5G में भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं 5G में क्या होगा खास. 

Advertisement

स्पीड 

निश्चित तौर पर 5G नेटवर्क पर आपको 4G की तुलना में ज्यादा स्पीड मिलेगी. जहां आपको 4G नेटवर्क पर 100Mbps तक की स्पीड मिलती है, वहीं 5G पर आपको इससे 10 गुना ज्यादा यानी GBPS में स्पीड मिलेगी. हालांकि, अभी लो बैंड 5G नेटवर्क ही उपबल्ध होंगे, जिसमें आपको 1 से 2Gbps की स्पीड मिलेगी. यानी आप महज कुछ सेकेंड में मूवी डाउनलोड कर सकेंगे.

कवरेज 

4G नेटवर्क आने के बाद भी बहुत से ऐसे एरिया हैं, जहां तक नेटवर्क की पहुंच नहीं है. 5G के जरिए टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क की रेंज बढ़ाने का एक और तरीका मिलेगा. हालांकि, इसकी अभी शुरुआत हो रही है, इसलिए ज्यादा शहरों में इसकी पहुंच होने में समय लगेगा. यानी 5G सर्विस भारत में लॉन्च तो हो जाएगी, लेकिन इसे छोटे शहरों में पहुंचने में वक्त लगेगा. 

ये भी हैं फायदे

रिपोर्ट्स की मानें तो 5G में 4G से 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी. यानी यूजर्स हाई क्वालिटी, अल्ट्रा हाई रेज्योलूशन 4K वीडियो कॉल्स कर सकेंगे. 5G पर आपको 4G की तुलान में ज्यादा बेहतर कनेक्टिविटी और कॉलिंग सुविधा मिलेगी.

5G सर्विस के आने के बाद आपको स्लो स्पीड से मुक्त हो जाएंगे. इसके साथ ही आपको HD क्वालिटी में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. बिना वाईफाई नेटवर्क के भी आप वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो चैट का फायदा उठा सकेंगे. फोन पर गेमिंग भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर होगी.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement