scorecardresearch
 

5G Data Price: कितने रुपये में मिलेगी 5G सर्विस? लॉन्च से पहले जानिए दाम और प्लान्स की डिटेल

5G Data Price: 5G सर्विस हमसे अब कुछ महीनों की दूरी पर है. जल्द ही हम भारत में 5G इंटरनेट एक्सपीरियंस कर सकेंगे. इस एक्सपीरियंस के लिए यूजर्स को कितने रुपये खर्च करने होंगे? यह एक बड़ा सवाल है. आइए जानते हैं इसका जवाब.

Advertisement
X
5G Data
5G Data
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी जल्द हो सकती है शुरू
  • Airtel, Jio और Vi की तैयारी पूरी
  • 4G की तरह ही होंगे 5G डेटा प्लान्स?

भारत में 5G सर्विस अब ज्यादा दूर नहीं है. जल्द ही हमें इसे एक्सपीरियंस का मौका मिल सकता है. देश ने अपनी पहली 5G कॉल कर ली है. अब इंतजार स्पेक्ट्रम नीलामी और सर्विस रोलआउट का है. दूरसंचार विभाग जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम नीलामी का ऐलान कर सकता है.

Advertisement

इन सब के बीच एक सवाल जो बतौर कंज्यूमर सबसे महत्वपूर्ण लगता है वो है 5G की कीमत का. यानी 5G सर्विस लॉन्च तो हो जाएगी, लेकिन हमें इसके लिए कितनी कीमत अदा करनी होगी? इस पर टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ संकेत जरूर दिए हैं, जिससे आप सर्विस कॉस्ट का अंजादा लगा सकते हैं. आइए जानते हैं 5G सर्विस के लिए आपको कितनी खर्च करना होगा. 

पूरी है 5G की तैयारी, बस नीलामी का है इंतजार

Airtel, Jio और वोडाफोन आइडिया (अब Vi) सभी कंपनियों ने 5G टेस्टिंग कर ली है और स्पेक्ट्रम ऑक्शन का इंतजार कर रही हैं. टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में 5G कनेक्टिविटी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है. 

उम्मीद है कि स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद हमें जल्द ही सर्विस रोलआउट की डेट भी मिल जाएगी. इस साल मार्च में Airtel ने एक इवेंट कर 5G सर्विस की झलक दिखाई थी और सर्विस कॉस्ट को लेकर कुछ डिटेल्स शेयर की थी. 

Advertisement

कितनी होगी कीमत?

इस दौरान एयरटेल के CTO Randeep Sekhon ने इंडिया टुडे टेक को जानकारी दी थी कि 5G सर्विस का प्राइस स्पेक्ट्रम ऑक्शन के बाद ही फाइन हो पाएगा. हालांकि, उन्होंने एक उदाहरण के जरिए अपकमिंग सर्विस की कॉस्ट का अंदाजा जरूर करा दिया.

इस इवेंट में उन्होंने बताया कि अगर आप दूसरे मार्केट्स को देखेंगे, जहां 5G सर्विस उपलब्ध है, तो वहां पर इसके लिए कंज्यूमर्स को 4G सर्विस के ऊपर कोई प्रीमियम चार्ज नहीं देना पड़ रहा है. यानी 5G सर्विस के लिए हमें कोई बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे. हालांकि, यह सर्विस 4G के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर होगी. 

4G प्लान्स की तरह ही मिलेंगे ऑफर्स?

Randeep Sekhon ने मार्च में हुए इस इवेंट में जानकारी दी थी कि 5G रोलआउट बहुत नजदीक है. सरकार के स्पेक्ट्रम ऑक्शन की डेट अनाउंस करने के बाद हम रोलआउट शुरू करेंगे. हमने सही इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में 15 महीने मेहनत की है.

दूसरी कंपनियों ने भी 5G की टेस्टिंग कर ली है और सभी ऑपरेटर्स की कीमत लगभग आसपास ही होगी. यानी 5G में भी हमें 4G की तरह ही प्लान्स और कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग देखने को मिल सकती है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement