scorecardresearch
 

5G डील में चीनी कंपनियों के हाथ खाली, Nokia, Samsung और Ericsson ने मारी बाजी

5G Deals In India: भारत में हो रही पहली 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बीच टेलीकॉम कंपनियों ने इक्विपमेंट के लिए भी डील्स कर ली हैं. जियो और एयरटेल की डील स्वीडन, फिनलैंड और कोरियन कंपनियों से हुई है. इस डील में चीनी कंपनियों ने हिस्सा तो जरूर लिया है, लेकिन उनके हाथ कोई ऑफर नहीं लगा है. वोडाफोन आइडिया भी इक्विपमेंट्स के लिए डील जल्द ही फाइनल कर लेगी.

Advertisement
X
5G इक्विपमेंट डील्स लगी Nokia, Samsung और Ericsson के हाथ
5G इक्विपमेंट डील्स लगी Nokia, Samsung और Ericsson के हाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोकिया, सैमसंग और Ericsson ने मारी बाजी
  • जियो और एयरटेल की 5G इक्विपमेंट डील लगी हाथ
  • चीनी कंपनियों को नहीं मिला कोई 'भाव'

जियो और एयरटेल ने 5G इक्विपमेंट पार्टनर फाइनल कर लिए हैं. इस रेस से Huawei और ZTE जैसे चीनी कंपनियां बाहर हो गई हैं, जबकि Nokia, Ericsson और सैमसंग को ज्यादातर कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं. जहां नोकिया फिनलैंड की है, वहीं Ericsson स्वीडन और सैमसंग कोरिया की कंपनी है.

Advertisement

नेक्स्ट जनरेशन के नेटवर्क रोलआउट में चीनी कंपनियों के हाथ कुछ नहीं लगा है. वहीं वोडाफोन आइडिया 5G इक्विपमेंट पार्टनरशिप के लिए यूरोपीय वेंडर्स से बातचीत में लगी हुई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो वोडाफोन आइडिया ने शुरुआत में उन सर्किल के लिए ऑर्डर प्लेस किया है, जहां उसका रेवेन्यू मार्केट शेयर का 15 परसेंट या ज्यादा है. 

जियो और एयरटेल की डील फाइनल

यूरोपीय वेंडर्स पहली बार मोबाइल टेलीफोनी इक्विपमेंट की सप्लाई मुकेश अंबानी की Jio को करेंगे. इससे पहले जियो ने 4G नेटवर्क के लिए सैमसंग के साथ मिलकर काम किया था. वहीं सैमसंग इस बार एयरटेल को मोबाइल नेटवर्क गीयर की सप्लाई करेगा.

शुरुआती दौर में एयरटेल 15 हजार से 20 हजार 5G साइट्स पर काम शुरू करेगा, जिससे बड़े शहरों को कवर किया जा सके. वहीं जियो का ऑर्डर इससे भी बड़ा होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा एरिया को बड़े शहरों में कवर किया जा सके. 

Advertisement

अभी नहीं दिया है ऑर्डर

हालांकि, जियो और एयरटेल दोनों को ही नेटवर्क इक्विपमेंट के लिए पर्चेज ऑर्डर अभी प्लेस करना है. ब्रांड्स ने इस मामले में भी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो भारती एयरटेल के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने नोकिया, Ericsson और सैमसंग के साथ हुई डील की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एयरटेल सभी वेंडर्स को पर्चेज ऑर्डर देगा.

चीनी कंपनियों को नहीं मिला भाव

रिपोर्ट्स की मानें तो Huawei और ZTE दोनों ही एयरटेल के 4G नेटवर्क से भी फेज आउट कर दिए जाएंगे. दोनों कंपनियों को तीनों नए वेंडर्स रिप्लेस करेंगे, जो 5G के लिए एयरटेल के साथ काम करने वाले हैं. वहीं जियो ने एयरटेल से भी कम कीमत पर Ericsson के साथ इक्विपमेंट्स के लिए डील कर ली है. 

Advertisement
Advertisement