scorecardresearch
 

5G लॉन्च के मौके पर PM मोदी ने पहना खास चश्मा, क्या है Jio-Glass और कैसे करता है काम?

Jio Glass: आपने जियो के फोन्स और सेट-टॉप बॉक्स देखे होंगे. कंपनी ने एक वीआर ग्लास भी तैयार किया है, जिसे 5G लॉन्चिंग के वक्त पीएम मोदी ने ट्राई भी किया है. कंपनी ने जियो ग्लास की ज्यादा डिटेल्स तो शेयर नहीं की हैं, लेकिन साफ किया है कि यह एक वर्चुअल रियलिटी ग्लास है.

Advertisement
X
पीएम मोदी Jio glass को ट्राई करते हुए
पीएम मोदी Jio glass को ट्राई करते हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत करते हुए भारत में 5G सर्विसेस भी लॉन्च की है. 5G सर्विस लॉन्चिंग से पहले उन्होंने विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों और दूसरे कंपनियों के स्टॉल का जायजा लिया. इस दौरान वह जियो के स्टॉल पर भी रुके, जहां रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी PM को कुछ बता रहे थे. 

Advertisement

दरअसल, पीएम जब Jio के पवेलियन में पहुंच तो उन्होंने जियो-ग्लास पहना. आकाश अंबानी उन्हें इसके बारे में ही बता रहे थे. जियो-ग्लास अभी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. यह एक वर्चुअल रियलिटी यानी VR ग्लास है.

आपने VR हेडसेट के बारे में सुना होगा, जो स्क्रीन एक्सपीरियंस को रियल बनाने में मदद करते हैं. जियो ग्लास इसी टेक्नोलॉजी का विकसित रूप है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

PM ने ट्राई किया Jio-Glass

हालांकि, कंपनी ने ये जरूर बताया है कि प्रधानमंत्री ने जियो-ग्लास पहनकर वर्चुअल रियलिटी का रियल टाइम एक्पिरियंस किया. पीएम जब जियो पवेलियन में पहुंचे तो जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी प्रधानमंत्री को जियो-ग्लास के बारे में बताते नजर आए. इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

Advertisement

इस दौरान पीएम मोदी ने दूसरी कंपनियों के स्टॉल पर भी विजिट किया. जियो 5G की सर्विस दिवाली तक चार शहरों में लाइव हो जाएगी. इस साल दिवाली पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में Jio 5G सर्विस मिलने लगेगी.

हालांकि, इसके रिचार्ज प्लान से अभी पर्दी नहीं उठाया गया है. 5G सर्विस के लॉन्च के मौके पर मुकेश अंबानी ने इसकी कीमत का संकेत जरूर दिया है. 

मुकेश अंबानी ने दिया अफोर्डेबल 5G सर्विस का संकेत

उन्होंने बताया, 'भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे. मैं दिसंबर 2023 तक हमारे देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में 5G पहुंचाने की Jio की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं. Jio की अधिकांश 5G भारत में विकसित की गई है, इसलिए आत्मानिर्भर भारत की मुहर इसपर लगी है.'

TOPICS:
Advertisement
Advertisement