scorecardresearch
 

फोन में सुविधा है लेकिन नहीं काम कर रहा 5G? अगले 24 घंंटे में सरकार करेगी बड़ा फैसला

5G सर्विस लॉन्च होने के बाद भी ज्यादातर यूजर्स इसे यूज नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर कहा जा रहा है कि Apple, Samsung और दूसरी मोबाइल कंपनियां एक अपडेट जारी करेगी. जिसके बाद ही आपके फोन में 5G सपोर्ट मिल पाएगा. इसको लेकर अब भारत सरकार सख्त हो गई है.

Advertisement
X
5G लॉन्च के बाद भी यूजर्स को नहीं मिल रही है सर्विस
5G लॉन्च के बाद भी यूजर्स को नहीं मिल रही है सर्विस

5G को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च कर दिया गया. Jio और Airtel ने कई शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है. लेकिन, Apple, Samsung और दूसरे फोन ब्रांड्स में 5G सपोर्ट होने के बावजूद ज्यादातर लोग इसे यूज नहीं कर पा रहे हैं. 

Advertisement

सॉफ्टवेयर अपडेट का है लोगों को इंतजार

इसको लेकर कहा गया है कि फोन ब्रांड की ओर से एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा. जिसके बाद ही लोग अपने स्मार्टफोन पर 5G सर्विस यूज कर पाएंगे. यानी Samsung और iPhone के ज्यादातर मॉडल्स अभी हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए तैयार नहीं है. 

अब भारत सरकार भी इस समस्या को गंभीरता से ले रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टेलीकॉम और IT डिपार्टमेंट के टॉप ब्यूरोक्रेट्स इसको लेकर कल यानी बुधवार को एक मीटिंग करने वाले हैं. इसमें स्मार्टफोन कंपनियों से इसको लेकर सवाल किया जाएगा. 

रिपोर्ट के अनुसार, Apple, Samsung, Vivo और Xiaomi के अलावा घरेलू मोबाइल कंपनियां भी इस मीटिंग में हिस्सा लेगी. इसके अलावा टेलीकॉम ऑपरेटर्स Reliance, Airtel और Vodafone Idea भी इसमें मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

भारत है 5G का बड़ा मार्केट

हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों के अलावा ऐपल, सैमसंग, वीवो, शाओमी ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. सरकार की ओर से भी इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. भारत को लेकर कहा जा रहा है कि चीन के बाद ये 5G का बड़ा मार्केट है. 

इस साल ही 5G की नीलामी पूरी हुई है. अब ज्यादातर प्राइवेट टेलीकॉम ने 5G सर्विस को लॉन्च भी कर दिया है. हालांकि, अभी सेलेक्टेड जगहों से ही 5G की शुरुआत की गई है. लेकिन, अगले साल तक देश के अधिकांश हिस्सों को 5G नेटवर्क से जोड़ देने का वादा कंपनियों ने किया है.

 

Advertisement
Advertisement