प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार का ये दूसरा कार्यकाल चल रहा है. सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के चार साल पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही BJP सरकार के सत्ता में 9 साल हो गए हैं. मोदी सरकार में देश की डिजिटल ग्रोथ काफी ज्यादा हुई है. इसकी वजह सस्ता डेटा मानिए या फिर सरकार के उठाए कदम, लेकिन अब हम वाकई डिजिटल युग में प्रवेश कर चुके हैं, जहां पेमेंट के लेकर पासपोर्ट तक सभी काम फोन से हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर हम चर्चा कर रहे हैं, डिजिटल इंडिया के नाम पर उठाए गए 6 बड़े कदम की. इस ऐलान या फिर फैसले की वजह से आम लोगों की लाइफ पर काफी असर पड़ा है.
पिछले साल ही मोदी सरकार ने देश को 5G नेटवर्क का तोहफा दिया है. लंबे इंतजार के बाद यूजर्स को आखिरकार 5G नेटवर्क की सुविधा मिलने लगी है. अब तक तीन हजार से ज्यादा शहरों में टेलीकॉम कंपनियों ने 5G नेटवर्क का विस्तार कर लिया है, लेकिन फिर भी इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में मार्च 2024 तक का वक्त लगेगा.
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत 2015 में की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य देश के लोगों को डिजिटल टेक्नोलॉजी और सेवाओं से जोड़ना था. सरकार ने इसके लिए कई कदम उठाए हैं. इस अभियान के तहत नेशनल ओपन फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (NOFN) और भारत नेट (BharatNet) परियोजना की शुरुआत की गई.
मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में एक डिजिटल पेमेंट है. सरकार ने डिजिटल मुद्रा, भारत इंटरफेस ऑफ मनी (BHIM) और डिजिटल भुगतान अभियान जैसे अभियानों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को बढ़ावा दिया है. खासकर UPI पेमेंट को सरकार ने काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है. यहीं वजह है कि लोग आज के वक्त में हर जगह फोन के जरिए पेमेंट कर पा रहे हैं.
सरकार ने साल 2016 में UPI को लॉन्च किया था और धीरे-धीरे ये सर्विस आज पेमेंट के सबसे बड़े माध्यमों में एक बन गई है. अब दुकान पर चाय की पेमेंट हो या फिर कोई सामान खरीदना हो. आप बड़ी ही आसानी से UPI ऐप्स के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. यहां तक कि इसकी मदद से मनी ट्रांसफर भी बहुत आसान हो गया है.
डिजी लॉकर (DigiLocker) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक डिजिटल लॉकर सर्विस है. यहां आप अपने विभिन्न आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स और प्रमाणपत्रों को सुरक्षित रख सकते हैं. इंटरनेट की मदद से आप इनकी डिजिटल कॉफी को शेयर भी कर सकते हैं. डिजी लॉकर यूज करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड लिंक करना पड़ता है.
फिर अपनी ई-साइन इन आईडी (e-Sign ID) के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद, आप अपने दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं, उन्हें देख सकते हैं, साझा कर सकते हैं और उन्हें प्रिंट भी कर सकते हैं. डिजी लॉकर में दस्तावेजों की सुरक्षा और गोपनीयता काफी महत्वपूर्ण है. यहां आपकी जानकारी एनक्रिप्टेड होती है. यानी कोई और नहीं देख सकते है.
सरकार ने इस ऐप को कोरोना वायरस महामारी के दौर में लॉन्च किया था. इस ऐप की मदद से लोगों को अपने आसपास मौजूद कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या, कोरोना से संबंधित आधिकारिक जानकारी और COVID वैक्सीन की डोज तक जानकारी मिल रही थी. इस ऐप को बड़ी संख्या में लोगों ने डाउनलोड किया और ये एक सफल योजना रही है.
उमंग (UMANG) एक मल्टीटास्किंग ऐप्लिकेशन है, जिसे भारत सरकार ने विकसित किया है. यह ऐप्लिकेशन भारत सरकार की विभिन्न सेवाओं और योजनाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है. इसमें आपको पासपोर्ट सेवाएं, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लोक सेवा योजनाएं, दिग्गज स्वास्थ्य सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, वित्तीय सेवाएं, किसान सेवाएं, नौकरी सेवाएं, डिजिटल भुगतान और अन्य ऐप्लिकेशन्स के लिए एकीकृत पहुंच मिलती है।
यह ऐप्लिकेशन भारत सरकार के डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव का हिस्सा है. इसकी मदद से आप सरकार की तमाम योजनाओं और सुविधाओं को एक ही स्थान पर एक्सेस कर सकते हैं. बल्कि आप इसे एक सुपर ऐप समझ सकते हैं, जिसमें आपको तमाम सर्विसेस का एक्सेस मिलता है.