scorecardresearch
 

100 रुपये के चक्कर में लगा 12 लाख का चूना, एक गलती पड़ी भारी

गुजरात के रहने वाले प्रकाश सावंत ने साइबर क्राइम पुलिस के पास एक धोखधाड़ी का मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि उनके साथ लाखों रुपये की ठगी हुई है. इस Online Fraud की शुरुआत एक WhatsApp मैसेज के रूप में हुई. पहले उन्हें कुछ हजार रुपयों का रिटर्न भी मिला और आखिर में 12 लाख रुपये की ठगी हो गई. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

Advertisement
X
ऑनलाइन ठगी में लगा 12 लाख रुपये का चूना.
ऑनलाइन ठगी में लगा 12 लाख रुपये का चूना.

भारत में आए दिन नए-नए ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. अब ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले सीनियर एग्जीक्टिव को लाखों रुपये का चूना लगा. शुरुआत में उन्हें 100 रुपये प्रति लाइक का लालच दिया. 

Advertisement

दरअसल,  वडोदरा के रहने वाले प्रकाश सावंत ने एक साइबर क्राइम पुलिस के पास एक धोखधाड़ी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ लाखों रुपये की ठगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च महीने में सावंत को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक एक महिला का मैसेज आया, जिसने खुद का दिव्या नाम बताया. 

दिया पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर

दिव्या ने विक्टिम को एक पार्ट नौकरी का ऑफर दिया, जिसमें उन्हें बतौर Social Media इंफ्लूएंसर का काम करना होगा. इसमें उन्होंने बताया कि आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. विक्टिम ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी के पोस्ट को लाइक और अकाउंट को सब्सक्राइब करना होगा.

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन फ्रॉड में लगा 9.66 लाख का झटका, कहीं आप तो नहीं करते ये 9 गलतियां

1 लाइक का 100 रुपये  

दिव्या ने विक्टम से कहा, हर एक टास्क में दो लाइक करने होंगे और उसके बदले में 200 रुपये दिए जाएंगे. यानी एक लाइक पर 100 रुपये की पेमेंट है. साथ ही लालच दिया कि वह डेली 1 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कहीं आपके फोन में तो नहीं ये ऐप, चोरी-छिपे सेंड करता है डेटा, बैंक अकाउंट तक हो सकता है खाली

फिर शुरू हुआ ठगी का खेल 

इसके बाद दिव्या ने विक्टम को इंस्टाग्राम लिंक शेयर किया और कहा कि वे उसे फॉलो करें, इसके बाद एक स्क्रीनशॉट्स लें और टास्क कंप्लीट होने के बाद उसे सेंड कर दें. इसके बाद विक्टिम को एक ग्रुप में एड किया और कई लिंक शेयर किए. 

200 रुपये में जीता भरोसा 

स्कैमर्स ने सावंत का भरोसा जीतने के लिए पहले 200 रुपये शेयर किए. इसके बाद सावंत को इस काम पर थोड़ा भरोसा हो गया. इसके बाद उनका संपर्क और एक महिला से हुआ जिसने खुद का नाम लकी बताया और विक्टम को एक ऑनलाइन ग्रुप में शामिल कर लिया. इस ग्रुप में डेली 25 टास्क मिला करते थे.इसके बाद उन्हें Youtube Video लाइक करने को कहा, जिसके कुछ देर बाद ही विक्टिम को 500 रुपये पत्नि के बैंक अकाउंट में मिले.  

ये भी पढ़ेंः सरकार ने जारी किया अलर्ट! कहीं आपके डिवाइस में तो नहीं है ये खतरनाक वायरस

दिया बड़ा लालच और बताया प्रीपेड प्लान 

इसके बाद विक्टिम को ज्यादा कमाई करने के लिए एक प्रीपेड प्लान के बारे में बताया गया है, जिसमें पीड़ित को कुछ रुपये डिपॉजिट कराने को कहा. विक्टम ने पहले 1000 रुपये लगाए, जिसके बाद उसे 1300 रुपये मिले. इसके बाद 10 हजार रुपये देने के बाद उसे 12350 रुपये का रिटर्न मिला. ऐसे में सावंत को भरोसा हो गया कि ये काम सही है. इसके बाद उसने  11.27 लाख रुपये की पेमेंट कर दी. 

Advertisement

मांगे और 11.27 लाख रुपये 

11.27 लाख रुपये ट्रांसफर करने के बाद विक्टिम से एक्स्ट्रा 11.27 लाख रुपये मांगे. स्कैमर्स ने कहा कि 45 लाख रुपये पाने के लिए नई ट्रांजैक्शन करनी होगी. उन्होंने कहा कि अब उनके पास रुपये नहीं है. ऐसे में उनके करीब 12 लाख रुपये ऑनलाइन ठगी में डूब गए. फिर उन्होंने साइबर क्रिमिनल्स के थाने में जाकर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 


 

Advertisement
Advertisement