scorecardresearch
 

दुबई में सरगना, इंडिया में साइबर ठगी..., 3.70 करोड़ की ठगी में जेल पहुंचा मजदूर

Cyber Fraud का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के साथ 3.70 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि इसका कनेक्शन दुबई है. साथ ही इस मामले में एक मजदूर को गिरफ्तार किया. दरअसल, साइबर सरगना अलग-अलग अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवाते थे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए सामने आ रहे हैं. नया केस बड़ा ही अनोखा है, जहां एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 3 करोड़ 70 लाख रुपये उड़ा लिए. इसके बाद एक मजदूर की गिरफ्तारी हुई और इस साइबर फ्रॉड का कनेक्शन दुबई से निकला. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक जिले के उड़े उद्योगपति को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगी हो गई. विक्टिम के बैंक अकाउंट से 3.70 करोड़ रुपये उड़ा लिए. रिटर्न ना मिलने वाले विक्टिम ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि यह साइबर फ्रॉड दुबई से ऑपरेट हो रहा है. 

पूरे देश में कई जगह ठगी को दे चुके हैं अंजाम 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस जांच में एक नए मोड्स ओपेरंडी का पता चला, जिसके तहत सिर्फ नासिक ही नहीं देशभर में इस प्रकार की ठगी होने की आशंका जाहिर की गई. 

जरूरत मंद को खोजकर रुपये करवाते हैं ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा नेटवर्क दुबई से चलता है. दुबई में इसका मास्टरमाइंड बैठा है, जो यहां पर गरीब लोगों को या जरूरतमंदों को खोजकर, उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाता है तो वही बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कई बार फर्जी डॉक्यूमेंट भी इस्तेमाल किए जाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Vivo के दो स्मार्टफोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स और जबरदस्त कैमरा

जिसके साथ यह लोग साइबर फ्रॉड करते हैं उसे व्यक्ति के पैसे इन्हीं सारे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते. इन अकाउंट्स में छोटी-छोटी अमाउंट मेरा काम आने के बाद जिनके अकाउंट होता है उनको मामूली सा कमीशन देकर उनसे बाकी के पैसे ले लिए जाते. पैसे इंडिया में ऑपरेट कर रहा व्यक्ति लेकर बिटकॉइन या अन्य डिजिटल करेंसी के जरिए दुबई और अन्य देशों में ट्रांसफर करता है.

पुलिस ने मजदूर को किया गिरफ्तार 

नासिक पुलिस के साइबर सेल ने बबलू ठाकुर नामक व्यक्ति को वसई से गिरफ्तार किया,  जो एक मजदूरी का काम करता है. बबलू ठाकुर के अकाउंट में 3 करोड़ 70 लख रुपए में से 20 लख रुपए ट्रांसफर किए गए थे. इसमें से उसे 20 हजार का कमीशन दिया गया.

यह भी पढ़ें: 'आपके दोस्त ने आपका नंबर दिया है...' जज के साथ हुई साइबर ठगी, भूलकर भी ना करें ये गलती

मजदूर को भेजा पुलिस कस्टडी में 

बबलू यादव को 2 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है. पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि उस मजदूर के साथ किसने संपर्क किया था और किसने उसके अकाउंट में आने वाले रुपये लिए थे. पुलिस मास्टर माइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement