scorecardresearch
 

निवेश और हाई रिटर्न का लालच, इस शख्स को लगा 1 करोड़ का चूना, ना करें ये गलती

ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. इस मामले में उन्हें करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़़ा है. यह रकम उन्होंने खुद ट्रांसफर की है. दरअसल, एक महिला ने उन्हें इनवेस्टमेंट का प्लान बताया और हाई रिटर्न का लालच दिया. विक्टिम ने इसके बाद इनवेस्टमेंट का प्लान बनाया और अलग हिस्सों में रकम ट्रांसफर की. जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
X
हाई रिटर्न के चक्कर में गंवा दिए 1 करोड़ रुपये.
हाई रिटर्न के चक्कर में गंवा दिए 1 करोड़ रुपये.

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने को मिल रहे हैं. अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें 55 साल के व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये का चूना लगा है. गौर करने वाली बात यह है कि ये पूरी रकम उसने खुद ट्रांसफर की. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisement

दरअसल, ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. इस केस में विक्टिम ने 1 करोड़ रुपये गंवा दिए है. यह रकम इनवेस्टमेंट में हाई रिटर्न के लालच में दांव पर लगा दी और आखिर में जिंदगी भर की कमाई गंवा दी. 

5 महीनों के दौरान लूटी रकम 

दरअसल, साइबर फ्रॉड की कहानी की शुरुआत एक फोन कॉल से हुई. विक्टिम को एक महिला का कॉल आया. महिला ने खुद को एक राजस्थान स्थित इनवेस्टमेंट फर्म का एग्जीक्यूटिव बताया. महिला ने विक्टिम को कमाई का एक दमदार प्लान बताया. इसमें बहुत अच्छे रिटर्न का लालच दिया. 

ये भी पढ़ेंः ना शेयर किया OTP, ना दी बैंक डिटेल्स, फिर भी महिला के बैंक अकाउंट से उड़ा लिए 5 लाख

महिला ने बताया इनवेस्टमेंट प्लान 

महिला ने विक्टिम को एक प्लान बताया, जिसमें कहा कि वह इनवेस्टमेंट करके अच्छी कमाई कर सकता है. विक्टिम को 70 प्रतिशत रिटर्न तक का लालच दिया. इसके बाद महाराष्ट्र के रहने वाले विक्टिम ने अलग-अलग हिस्सों में अमाउंट ट्रांसफर करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कैब करते हैं यूज, तो हो जाएं सावधान! बेहद खतरनाक है Scam का ये तरीका 

5 महीने तक चला स्कैम 

साइबर फ्रॉड का यह मामला जून से लेकर नबंवर तक चला, यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है. इसके बाद जब विक्टिम को कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इस दौरान उसने 99,92,000 रुपये गंवा दिए. विक्टिम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.   

Live TV

Advertisement
Advertisement