scorecardresearch
 

Apple AirPods से खोज निकाली 5 करोड़ की Ferrari कार, बड़े काम का ये प्रोडक्ट

Apple AirPods की मदद से एक शख्स ने अपनी 5 करोड़ रुपये की Ferrari Car खोज निकाली है. कार मालिक को इसमें Find My फीचर का फायदा मिला है. शख्स को AirPods की तरफ से सिग्नल मिले. इसके बाद उसने अपनी चोरी हुई कार को खोज निकाला. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Ferrari Car
Ferrari Car

भारत समेत पूरी दुनिया में कार चोरी का घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन एक शख्स ने अपने AirPods की मदद से अपनी 5 करोड़ रुपये की Ferrari Car को खोज निकाला है. Apple का यह प्रोडक्ट कार मालिक के लिए काफी मददगार साबित हुआ. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Apple Find My फीचर की मदद से बहुत से लोगों ने अपने iPhone, AirPods और अन्य गैजेट को खोज निकाला होगा. पहली बार ऐसा हुआ कि एक कार मालिक ने AirPods की मदद से अपनी 5 करोड़ रुपये की फरारी कार को खोज निकाला है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. हालांकि फेरारी कार के मॉडल की जानकारी नहीं मिली है.   

Ferrari कार में गलती से भूल गया बड्स 

लंदन स्थित ग्रीनविच में शख्स ने अपनी ब्रांड न्यू कार को पार्क किया. इस दौरान वह गलती से अपने AirPods को अपनी कार में भूल गया. यह गलती उसके लिए एक वरदान जैसी साबित हुई और अपने चोरी हई कार को खोज निकाला.  

विक्टिम को बड्स से मिले सिग्नल, पुलिस को किया अलर्ट 

विक्टिम को Airpods की तरफ से सिग्नल मिले. इसके बाद विक्टिम ने तुरंत पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और उसकी फरारी कार को तुरंत खोज निकाला. इसके बाद उन्होंने AirPods और उसको बनाने वाली कंपनी को धन्यवाद कहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple की भारत में बड़ी सेल, इस दिन से होगी शुरू, iPhone समेत कई प्रोडक्ट पर छूट

पहले भी कई लोगों के काम आ चुका है Find My 

यह कोई पहली बार नहीं है, जब  किसी ने Apple टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपना गुम हुआ सामान खोज निकाला हो. इससे पहले भी इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा Apple के कई प्रोडक्ट ने अपने यूजर्स की जान तक बचाने में मदद की है. 

यह भी पढ़ें: सरकारी एजेंसी ने दी वॉर्निंग, Apple यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, तुरंत करें ये काम

कैसे काम करती हैं Find My टेक्नोलॉजी? 

Apple का प्रोडक्ट को खोजने के लिए Find My फीचर मिलता है. यह कई लोगों के लिए काफी यूजफुल भी साबित हुआ है. इसकी मदद से यूजर्स अपने गुम हुए डिवाइस का आसानी से पता लगा सकते हैं. Apple के Find My ऐप का इस्तेमाल करके, आप अपने iPhone या अन्य गुम हुए डिवाइस का पता लगा सकते हैं. यह ऐप मैप्स पर आपके डिवाइस की लोकेशन बताता है और अगर आपका डिवाइस ऑन है, तो यह साउंड भी जनरेट करता है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement