scorecardresearch
 

अब इंसान जैसे दिखेंगे रोबोट, मिलेगी प्यारी स्माइल, इस यूनिवर्सिटी ने तैयार की तकनीक

रिसर्चर ने एक बड़ी सफलता पाई है,जहां उन्होंने लैब में इंसानी जैसे टिशू का इस्तेमाल करते हुए एक स्माइली फेस तैयार किया है. इसका इस्तेमाल Humanoid Robot पर किया जाएगा. इसकी मदद से एक रोबोट पर इंसानों जैसी प्यारी मुस्कुराहत देखने को मिलेगी. Elon Musk समेत दुनिया में बहुत में से लोग इंसान जैसा दिखने वाले रोबोट तैयार करने में लगे हैं, जिन्हें Humanoid Robots कहते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
रोबोट को मिलेगी इंसानों जैसी स्माइल. (Photo: U-tokyo.ac.jp/)
रोबोट को मिलेगी इंसानों जैसी स्माइल. (Photo: U-tokyo.ac.jp/)

Elon Musk समेत दुनिया में बहुत में से लोग इंसान जैसा दिखने वाले रोबोट तैयार करने में लगे हैं, जिन्हें Humanoid Robots कहते हैं. इन रोबोट की कद-काठी और काम करने का तरीका इंसान जैसा होगा. अभी भी इन रोबोट में एक बड़ी कमी है कि यह इंसान के जैसे हाव-भाव नहीं दिखा सकते हैं.

Advertisement

इस यह कमी दूर होने जा रही है. इसके लिए  टोक्यो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने एक ऐसी आर्टिफिशियल स्किन तैयार की है, जो स्माइल कर सकती है और यह देखने में हूबहू इंसानों के जैसा ही लगता है और आने वाले दिनों में इसका इस्तेमाल रोबोट्स पर भी किया जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.  

टोक्यो यूनिवर्सिटी ने तैयार की ये तकनीक

टोक्यो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने एक स्टडी से पर्दा उठाया है और बताया कि उन्हें Living Skin Tissue बनाने में सफलता मिल गई है और उसकी मदद से उन्होंने इंसानी की तरह स्माइल करने वाले वाली स्किन बनाई है.

रोबोट्स में भी मिलेगा इंसानों जैसा फेस?

रिसर्चर टीम के लीडर प्रोफेकर शौजी टेकुजी ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि वह इंसान जैसे दिखने वाले स्ट्रक्चर यानी रोबोट्स आदि पर इंसान जैसा चेहरा लगा सकते हैं, जो जीवित इंसान की तरह स्माइल भी करेगा. 

Advertisement
ऑर्डिनरी और स्माइल फेस में दिखाया अंतर. (Photo: u-tokyo.ac.jp)
ऑर्डिनरी और स्माइल फेस में दिखाया अंतर. (Photo: u-tokyo.ac.jp)

कई लोगों को लगता था डर

इस रिसर्च और तकनीक की मदद से रोबोट को और ज्यादा इंसान के जैसा बनाने में मदद मिलेगी. आमतौर पर रोबोट में कोई एक्सप्रेशन नहीं होता है, जिसकी वजह से कई लोग उनसे डर जाते हैं या फिर उनके पास जाने से कतराते हैं. 

यह भी पढ़ें: सस्ते नहीं इस कीमत के स्मार्टफोन खरीद रहे हैं लोग, 42 परसेंट की हुई ग्रोथ- रिपोर्ट

रिसर्चर ने बताया, पहले से हो रहे हैं यूज

रिसर्चर ने बताया है कि इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल इंसानों के कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी में भी किया जाता है. इस खोज को सेल रिपोर्ट्स फिजिकल साइंस में पब्लिश किया जा चुका है. 

यह भी पढ़ें: भारत में शुरू हुआ Google Pixel 8 का प्रोडक्शन, क्या सस्ता होगा स्मार्टफोन?

बायोलॉजिकल मशल भी बना चुके हैं 

रिसर्चर के लीडर तेउजी के बायोहाइब्रिड सिस्टम लेब्रोरेट्री पहले एक एसी स्किन बना चुके हैं, जो ठीक हो सकती है. इसकी मदद से एक मिनी रोबोट तैयार किया है, जिसमें बायोलॉजिकल मशल का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा लैब में 3D लैब में मीट को तैयार किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement