Google, Apple और माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करने का बहुत से लोगों का सपना होता है. इसके लिए वह ढेरों तरीके फॉलो करते हैं. आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों से नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन उसने उनकी नौकरी का ऑफर ठुकराया और न्यूयॉर्क में खुद की कैंडी शॉप ओपेन करने का फैसाल लिया, जिसका नाम Lil Sweet Treat रखने का सोचा.
महिला का नाम Elly Ross है और एक दिन यूं ही दोपहर का खाना खाने के लिए जा रही थी, तभी अचानक उसको एक खाली जगह नजर आई. इसके बाद उन्हें लगा कि यह कैंडी शॉप ओपेन करने की लिए परफेक्ट जगह है, जिसके लिए कई सालों से प्लान कर रही थी. यह जानकारी Business Insider की रिपोर्ट्स से मिली है.
महिला को लगा दुनियाभर में कैंडी पॉपुलर हो रही हैं, तो यह सही समय है कैंडी शॉप ओपेन करने का और वे अपना सपना भी पूरा कर सकती हैं . इसके लिए उन्होंने अपने पति की मदद ली और खुद की कमाई रकम लगाई. इसके बाद उन्होंने खुद का काम शुरू करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने खुद की फिजिकल शॉप और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काम शुरू किया. आर्थिक जोखिम का खतरा होने के बावजूद उन्होंने अपने सपने का साथ दिया और दुकान खोल ली.
यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन कैमरा से चेक किया जा सकता है ब्लड प्रेशर, जानें क्या है सच्चाई
महिला ने बताया कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उन्होंने Apple और Google में इंटर्नशिप की है. वे अपने काम में अच्छी हैं, तो उन्हें इन कंपनियों की तरफ से नौकरी का ऑफर भी मिला, लेकिन उन्होंने खुद के सपने को पूरा करने का फैसला लिया. इसके बाद उन्होंने उन कंपनियों की नौकरी का ठुकरा दिया.
उन्होंने दुनियाभर का दौरा किया और सभी जगह कैंडी शॉप पर भी विजिट किया. इसके बाद जब वे अपने दोस्तों और परिजनों के लिए कैंडी लेकर आती हैं, तो वे काफी खुश होते. ऐसे में उनका ध्यान इस बिजनेस की तरफ गया और उन्होंने खुद की कैंडी शॉप ओपेन करने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें: स्लो चल रहा है मोबाइल में इंटरनेट? मिलेगा सुपर फास्ट स्पीड, ये है तरीका
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां हमेशा से ही सेविंग करने की बात कही थीं, लेकिन Elly Ross हमेशा से ही एंटरप्रेन्योर बनने का सपना देखा करती थीं और अब जब मौका मिला है, तो उन्होंने इस काम करने का फैसला ले लिया.