Acer भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह लॉन्चिंग भारत में 15 अप्रैल को होगी. दरअसल, Acer ने Amazon India पर एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, जहां इस अपकमिंक हैंडसेट की डिटेल्स को लिस्टेड किया है.
टीजर में सबसे ऊपर The Next Horizon टैगलाइन का इस्तेमाल किया है, जो इसकी कैमरा कैबिलिटीज की तरफ इशारा करता है. Acer के इस अपकमिंग हैंडसेट को लेकर बताया है कि इसमें सुपर कंप्यूटर कोर, जो इसकी स्मूद परफोर्मेंस की तरह इशारा किया है.
Acer Phone को लेकर पहले भी बदल चुकी है डेट
Acer स्मार्टफोन को लेकर इससे पहले भी एक टीजर सामने आया था, जिसमें बताया था कि कंपनी 25 मार्च को स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. बाद में इस लॉन्चिंग को पोस्टपोन कर दिया था. अब कंपनी ने Amazon India पर बताया है कि अपकमिंग हैंडसेट 15 अप्रैल 2025 को दस्तक देगा.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
बीते साल फोन के लिए पार्टनरशिप
बताते चलें कि Indkal Technologies ने बीते साल Acer Incorporated के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया था. यह पार्टनरशिप Acer ब्रांड के स्मार्टफोन के लिए हुई थी, जिसका डिस्ट्रीब्यूशन इंडिया में होगा. इससे पहले उम्मीद की थी कि कंपनी साल 2024 के अंत तक अपना हैंडसेट लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें: भारत की नंबर-1 स्मार्टफोन मेकर रही Xiaomi अब क्यों पिछड़ रही है; जानिए
भारत में लॉन्च हो सकता है प्रीमियम फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Acer एक प्रीमियम लुक्स और पावरफुल कैमरे वाला हैंडसेट लॉन्च कर सकता है. हालांकि कीमत को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है. Aamzon India पर एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, इस तरफ इशारा करता है कि इस फोन की एक्सक्लूसिव सेल Amazon India से होगी. अब इस स्मार्टफोन का मुकाबला Samsung, Realme और OnePlus जैसे ब्रांड से होगा.