scorecardresearch
 

OnePlus और Xiaomi को टक्कर देगी ये कंपनी, भारत में लॉन्च करेगी स्मार्टफोन्स, हुई बड़ी डील

Acer Smartphone: जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया ब्रांड नजर आएगा. वैसे तो इस ब्रांड के फोन पहले भी आते थे, लेकिन ब्रांड ने कुछ सालों पहले भारत में अपना स्मार्टफोन कारोबार बंद कर दिया था. अब कंपनी भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री कर रही है. हम बात कर रहे हैं Acer की. कंपनी ने भारतीय स्टार्टअप Indkal के साथ कोलैबोरेशन किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Acer भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में करेगा दोबारा एंट्री
Acer भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में करेगा दोबारा एंट्री

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हमें एक बार फिर Acer के फोन्स देखने को मिलेंगे. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Indkal Technologies ने Acer ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन का लाइसेंस एग्रीमेंट साइन कर लिया है. कंपनी ने सालों पहले भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन की सेल रोक दी थी, लेकिन अब एक बार फिर वापसी कर रही है. 

Advertisement

Indkal ने पिछले महीने सीरीज ए फंडिंग में 3.6 करोड़ डॉलर (लगभग 300 करोड़ रुपये) हासिल किए हैं. इसके बाद कंपनी भारतीय बाजार में Acer ब्रांडिंग वाले फोन्स को वापस लेकर आ रही है. जल्द ही हमें इस ताइवान ब्रांड के फोन्स देखने को मिल सकते हैं. 

किस कीमत पर आएंगे नए फोन्स? 

इस डील के तहत Indkal Acer ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन्स को डिजाइन, मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रिब्यूशन करेगा. कंपनी की मानें, तो वे कई सारे स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. इन फोन्स की कीमत 15 हजार रुपये से 50 हजार रुपये के बीच होगी. कंपनी एंट्री लेवल सेगमेंट पर फोकस नहीं करेगी. 

यह भी पढ़ें: HMD की बड़ी तैयारी, Nokia नहीं अपने नाम से लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर्स

ब्रांड अपनी शुरुआत मिड रेंज स्मार्टफोन्स से करना चाहता है. इस सेगमेंट में कंपनी का सीधा मुकाबला Vivo, Redmi, OnePlus, iQOO जैसे ब्रांड्स से होगा. इन ब्रांड्स की भारतीय बाजार में अच्छी खासी पकड़ है. ऐसे में Acer ब्रांडिंग वाले फोन्स को कुछ यूनिक लेकर आना होगा. 

Advertisement

Acer Inc के ग्लोबल स्ट्रैटजिक अलायंस के वायस प्रेसिडेंट Jade Zhou ने बताया, 'हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि Indkal टेक्नोलॉजीज इस मिशन को भारत में Acer ब्रांड के स्मार्टफोन्स की वाइड रेंज के साथ आगे बढ़ाएगा. इससे यूजर्स के पास ज्यादा विकल्प होंगे और उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.'

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro क्या अब तक का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन? देखें Review

भारत में बनेंगे Acer के स्मार्टफोन्स 

कंपनी इन स्मार्टफोन्स को भारत में मैन्युफैक्चर करेगी और ये Made in India इनिशिएटिव का हिस्सा होंगे. इनमें एडवांस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी मिलेगी. Indkal की मानें, तो उन्होंने हर साल 10 लाख स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चर करने का टार्गेट रखा है. 

कंपनी ने बताया कि Acer ब्रांड वाले स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट में उपलब्ध होंगे. बता दें कि ये Acer और भारतीय स्टार्टअप के बीच दूसरा कोलैबोरेशन है. इससे पहले कंपनी ने साल 2021 में Acer ब्रांडिंग वाले स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement