scorecardresearch
 

लोग कर रहे थे iPhone की कीमत कम होने का इंतजार, Apple ने झटका देते हुए बंद कर दिया ये मॉडल

Apple ने iPhone SE 2022 को लॉन्च कर दिया है. इस लॉन्च के बाद लोग अनुमान लगा रहे थे कि iPhone SE 2020 की कीमत को कंपनी कर सकती है. लेकिन, Apple ने फैन्स को झटका देते हुए iPhone SE 2020 को बंद ही कर दिया.

Advertisement
X
iPhone SE 2020
iPhone SE 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone SE का नया 5G मॉडल लॉन्च
  • शुरुआती कीमत 43,900 रुपये

Apple ने iPhone SE के थर्ड जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसे iPhone SE 3 या iPhone SE+ नहीं कह रही है. Apple इसे केवल iPhone SE कह रहा है. अब खबर आ रही है कि Apple ने iPhone SE के पुराने वर्जन को बंद कर दिया है. 

iPhone SE 2020 को ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से हटा दिया गया है. हालांकि, अभी भी ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध है. iPhone SE (2022) की कीमत अमेरिका में 429 डॉलर (लगभग 32,940 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

जबकि इसे भारत में 43,900 रुपये में लॉन्च किया गया है. कस्टम ड्यूटी और GST चार्ज अप्लाई होने के बाद ये कीमत ज्यादा सरप्राइजिंग नहीं है. Apple इससे कम कीमत 5G स्मार्टफोन नहीं ऑफर कर रहा है. हालांकि, iPhone SE (2020) को भी भारत में 42,900 रुपये में ही लॉन्च किया गया था. ये कीमत इसके 64GB वैरिएंट के लिए थी.

सेल में इसे कम कीमत पर उपलब्ध करवाया जाता था. अब नए iPhone SE मॉडल लॉन्च के बाद पुराने iPhone SE मॉडल को कंपनी ने ऑफिशियली बंद कर दिया है. नए iPhone SE मॉडल में पावरफुल A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. 

इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G का भी सपोर्ट दिया गया है. इस मॉडल में कस्टमर्स को पहले वाले मॉडल से ज्यादा इम्प्रूव्ड कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ मिलेगी. इसमें 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा Optical Image Stabilization (OIS)और 3x तक के डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ दिया गया है. 

Advertisement

यूजर 4K वीडियो को 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा स्लो-मो वीडियो और टाइम लैप्स फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें नाइट मोड जैसे फोटोग्राफी फीचर्स भी दिए गए हैं. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 7-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

iPhone SE के नए वर्जन को रेड, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसे 11 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement