scorecardresearch
 

Google और Apple के बाद इन सॉफ्टवेयर कंपनियों ने दिया रूस को तगड़ा झटका, बंद कर दी सर्विस

Apple और Google के बाद सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle और SAP ने भी रूस को झटका दिया है. Oracle ने अपने सभी ऑपरेशन को रूस में बंद करने की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
Oracle
Oracle
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple पहले ही दे चुका है रूस को बड़ा झटका
  • गूगल ने भी कर दी है कई सर्विस बंद

यूक्रेन में युद्ध शुरू करने के बाद रूस की परेशानी कम नहीं हो रही है. Apple और Google के बाद बिजनेस सॉफ्टवेयर जायंट Oracle Corp (ORCL.N) ने कहा है कि वो अपने सभी ऑपरेशन को रूस में बंद कर रहा है. 

Advertisement

इससे पहले यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मिनिस्टर ने ट्वीट करके Oracle और SAP को सपोर्ट करने के लिए कहा था. Oracle की प्रतिद्वंदी कंपनी SAP ने भी अपनी सेल्स को रूस में बंद करने की घोषणा की है. इसको लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया है.

SAP ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि शांति को फिर बहाल करने के लिए रूस पर इकोनॉमिक सेंक्शन लगाना जरूरी है. इसकी घोषणा कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव Christian Klein ने की. कंपनी ने आगे बताया कि यूक्रेन में मानवीय मदद के लिए 1 मिलियन यूरो की मदद दे रहा है. इसके अलावा वो यूरोप में अपने ऑफिस स्पेस को वेयरहाउसिंग और रिफ्यूजी के लिए कन्वर्ट कर रहा है. 

आपको बता दें कि Apple भी रूस को तगड़ा झटका दे चुका है. Apple ने घोषणा की है वो अपने प्रोडक्ट्स को रूस में सेल नहीं करेगा. गूगल भी कई प्रतिबंध रूस पर लगा चुका है. रूस में गूगल ने अपनी कई सर्विस को बंद कर दी है. 

Advertisement

Meta ने भी रूस पर डिजिटल स्ट्राइक किया है. Meta ने जानकारी दी थी वो रूसी मीडिया चैनल्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रोक रहा है. इसके अलावा Google ने सेफ्टी के लिए Maps के लाइव ट्रैफिक फीचर को यूक्रेन में बंद कर दिया है.  

Advertisement
Advertisement