scorecardresearch
 

Netflix के बाद Disney+ Hotstar दे सकता है झटका, सिर्फ इतने ही डिवाइसेस में चलेगा अकाउंट?

Disney+ Hotstar Limit: नेटफ्लिक्स ने हाल में भारत में अकाउंट शेयरिंग पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब इस प्लेटफॉर्म पर आप हाउसहोल्ड के बाहर लॉगइन नहीं कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ Disney+ Hotstar भी कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेटफॉर्म 4 से ज्यादा डिवाइसेस पर अकाउंट लॉगइन पर रोक लगा सकता है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Disney+ Hotstar कर सकता है लॉगइन पॉलिसी में बदलाव
Disney+ Hotstar कर सकता है लॉगइन पॉलिसी में बदलाव

Netflix ने कुछ वक्त पहले ही भारत में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाई है. अब Diney+ Hotstar भी ऐसा ही कुछ कदम उठा रहा है. हालांकि, कंपनी भारत में पासवर्ड शेयरिंग को बंद नहीं कर रही है. बल्कि डिवाइस की संख्या पर लिमिट लगा रही है. Walt Disney India अपनी स्ट्रीमिंग पॉलिसी में बदलाव कर रही है. 

Advertisement

इस बदलाव के तहत Disney+ Hotstar Premium यूजर्स सिर्फ 4 डिवाइस में लॉगइन कर पाएंगे. इसकी जाकारी मामले से जुड़े दो लोगों ने दी है. कंपनी इस कदम के तहत पासवर्ड शेयरिंग पर एक लिमिट सेट करना चाहती है. 

अब तक कितने डिवाइस पर कर सकते हैं लॉगइन?

डिज्नी का प्लान ऐसे समय पर सामने आया है, जब Netflix ने 100 से ज्यादा देशों में सब्सक्राइबर्स को पासवर्ड शेयरिंग के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने के लिए कहा है. नेटफ्लिक्स यूजर्स अगर अपने हाउसहोल्ड से बाहर किसी डिवाइस पर एक्सेस करना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करनी होगी. 

भारत में Disney+ Hotstar के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में यूजर्स 10 से ज्यादा डिवाइसेस पर लॉगइन कर सकते हैं. हालांकि, इसकी वेबसाइट पर डिवाइसेस की संख्या चार ही दिखाता है. मामले में जुड़े लोगों ने बताया कि Disney+ Hotstar ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और लिमिट को इस साल के अंत तक लागू किया जा सकता है. 

Advertisement

हालांकि, इस मामले पर Disney ने कोई कमेंट नहीं किया है. Jio Cinema की एंट्री के बाद से Disney+ Hotstar, Netflix, Amazon और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए एक कंपटीशन जरूर पैदा हुआ है. हालिया आंकड़ों की मानें तो यूजर्स के मामले में Hotstar मार्केट लीडर है, जिसके यूजर्स लगभग 5 करोड़ हैं. 

इस मामले में एक अन्य सूत्र का कहना है कि Disney+ Hotstar इस पॉलिसी को अभी लागू नहीं करेगा. इस पॉलिसी को लागू किया भी गया तो प्रीमियम यूजर्स के लिए नहीं होगा बल्कि सस्ते प्लान्स के लिए होगा. सस्ते प्लान्स का एक्सेस दो डिवाइस तक सीमित किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement