Netflix ने बीते साल पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती दिखाई थी और घर से बाहर के लोगों के साथ पासवर्ड शेयरिंग पर एक्स्ट्रा चार्ज वसूला था. कंपनी ने यह कदम ज्यादा रेवेन्यू कमाने के लिए उठाया था. अब Netflix के नक्सेकदम पर चलते हुए Disney Plus ने भी बड़ा ऐलान किया है. कंपनी आने वाले कुछ महीनों में पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करने के लिए नया प्लान लागू करने जा रही है.
बुधवार को Disney के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ह्यूज जॉन्सटन ने Disney Plus अकाउंट के पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए नई कोशिश की है. उन्होंने कहा, अगर कोई किसी दूसरे के अकाउंट से लॉगइन करेगा, तो वहां खुद के सब्सक्रिप्शन का साइनअप मिलेगा. इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज तक देना पड़ सकता है.
उन्होंने आगे कहा, Disney ने इस रेस्टिक्शन की शुरुआत मार्च 2024 से करेगी. इसकी मदद से पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाना है. हालांकि यह कैसे काम करेगा, उसके बारे में अभी कंप्लीट डिटेल्स सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: Netflix के बाद Disney+ Hotstar दे सकता है झटका, सिर्फ इतने ही डिवाइसेस में चलेगा अकाउंट?
Disney का प्लान पासवर्ड शेयरिंग को रोकना है. इसके लिए न्यू फीचर्स को पेश किया है, जो घर से बाहर रहने वाले एक्स्ट्रा मेंबर्स को Add करने पर एक्स्ट्रा पेमेंट करने को कहता है. यह ठीक Netflix के फीचर्स की तरह हो सकता है, जो घर से बाहर रहने वाले यूजर्स के साथ पासवर्ड शेयरिंग पर एक्स्ट्रा पेमेंट को कहता है.
यह भी पढ़ें: Netflix देगा यूजर्स को झटका! बंद हो जाएगा कंपनी का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान
मौजूदा समय में Netflix पर घर से बाहर रहने वाले किसी व्यक्ति के साथ पासवर्ड शेयरिंग पर 7.99 अमेरिकी डॉलर का चार्ज देना पड़ता है. हालांकि अभी Disney की तरफ से पासवर्ड शेयरिंग पर लगने वाले चार्ज का खुलासा नहीं किया है. पासवर्ड शेयरिंग के अलावा कंपनी रेवेन्यू के लिए विज्ञापन सपोर्ट का भी लेकर आ सकती है.