Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) को ब्राजील में बैन किया जा चुका है. अब ब्राजील के लोग X प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर सकते हैं और अगर वे इसके लिए VPN आदि का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें भारी जुर्माने का भी सामना करना पड़ सकता है. इस बैन के बाद Elon Musk ने इस मामले को लेकर कई पोस्ट किए और ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज Alexandre de Moraes पर भी निशाना साधा. एक ऐसा भी पोस्ट है, जिसमें Elon Musk ने सॉरी कहा.
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने Alexandre de Moraes पर गंभीर आरोप लगाए और बीते राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में कहा कि I’m sorry कई पूर्व Twitter कर्मचारियों ने राष्ट्रपति चुनाव में उनकी मदद की.
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके लोगों से कहा कि अगर किसी के पास ऐसे सबूत हैं, जिसमें इस बात का खुलासा होता है कि पूर्व Twitter कर्मचारियों ने उनकी मदद की थी, तो इस पोस्ट पर रिप्लाई करें.
यह भी पढ़ें: न Elon musk झुके, न सरकार झुकी... दो दिग्गजों के बीच ऐसी तनातनी ब्राजील में बंद हो गया Twitter!
Elon Musk ने पोस्ट में लिखा 'इस बात के सबूत बढ़ रहे हैं कि फेक जज @Alexandre ने ब्राजील के पिछले राष्ट्रपति चुनाव में जानबूझकर दखल दिया. ब्राजील कानून के मुताबिक 20 साल तक सजा होगी. मैं माफी मांगता है क्योंकि कई जगह ऐसे पता चला कि पूर्व ट्विटर कर्मचारी उनकी मदद करने में शामिल थे. अगर किसी के पास इसके सबूत हैं, तो पोस्ट पर रिप्लाई करें.'
Elon Musk के X को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस से साथ विवाद चल रहा है. ब्राजील के जस्टिस डि मोरियस ने बीते बुधवार को Elon Muks की इस X कंपनी को ऑर्डर दिया कि वह 24 घंटे के अंदर एक कानूनी अधिकारी अपॉइंट करें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
यह भी पढ़ें: पैदल चलने पर रोज मिलेंगे 28 हजार रुपये, Elon Musk की कंपनी ने निकाली जॉब
इसके बाद ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट (STF) ने पूरे देश में एक्स को बैन करने का आदेश जारी किया और 18 मिलियन Reais का जुर्माना भी लगाया.
ब्राजील में X पर आरोप लग चुके हैं कि वह ब्राजील में तख्तापलट की खबरें व लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रहा. इसके बाद कोर्ट ने X प्लेटफॉर्म को कानूनी अधिकारी अपॉइंट करने को कहा, इसकी सफाई में X प्लेटफॉर्म कह चुका है कि कंपनी के पुराने कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकियां मिलती रही हैं.