आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई में भी ये टॉपिक चर्चा में बना रहा. चर्चा सिर्फ AI के काम करने के तरीके और भविष्य पर ही नहीं, बल्कि इसे रेगुलराइज करने पर भी हुई है. AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर बातचीत में सौरभ कुमार साहू ने हिस्सा लिया.
सौरभ कुमार साहू एक्सेंचर के भारत बिजनेस प्रमुख और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने कहा कि AI के क्षेत्र में भारत को आगे लाने के लिए हमें भारत में AI नहीं बल्कि भारत के लिए AI तैयार करना होगा.
इस चर्चा में साहू ने AI को आत्मनिर्भर भारत से जोड़ा. उन्होंने कहा हमारे लिए AI का मतलब आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर इंडिया भी होना चाहिए. सौरभ ने चर्चा की शुरुआत ही AI के इस्तेमाल को लेकर की. उन्होंने बताया कि हम कैसे इसका इस्तेमाल करते हैं, इसके रिजल्ट इस पर ही निर्भर करते हैं.
यह भी पढ़ें: India Today Conclave Mumbai 2024: बदलापुर एनकाउंटर से लेकर महाराष्ट्र चुनाव पर क्या बोले CM एकनाथ शिंदे
AI की शुरुआत से ही लोगों में एक डर बना हुआ है. डर जो हम कॉमिक्स में पढ़ते और Sci-Fi मूवीज में देखते आ रहे हैं कि एक दिन ऐसा AI आएगा, जो पूरी दुनिया पर कब्जा कर लेगा और इंसानों को गुलाम बना लेगा. इस सवाल पर सौरभ ने कहा कि AI कोई इंसान नहीं है. वो एक मशीन है जो इंसानों के कमांड और डेटा पर काम करती है.
वहीं ऑटोमेशन पर भी उन्होंने चर्चा की. सौरभ साहू ने कहा कि ऑटोमेशन हमारे बहुत से काम को आसान कर देता है. हां अभी ये परफेक्ट नहीं हुआ है. फ्यूचर फॉर्वर्ड की इस चर्चा में सौरभ ने बताया कि किस तरह से AI भारत को आगे ले जा सकता है और हमें नए मुकाम पर पहुंचा सकता है.
यह भी पढ़ें: India Today Conclave Mumbai 2024: उद्धव ठाकरे और असली शिवसेना के सवाल पर क्या बोले एकनाथ शिंदे? जानें
दुनियाभर में AI को लेकर फैले डर पर उन्होंने कहा कि ऐसा हर नई टेक्नोलॉजी के साथ होता है. जब कैलकुलेटर आया तब भी लोगों ने उसका विरोध किया था. ऐसा ही कुछ कंप्यूटर के साथ हुआ है, लेकिन आज इन टेक्नोलॉजी ने हमें कितना आगे बढ़ाया है. AI भी हमें आगे ले जाएगा.
साथ ही उन्होंने AI को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की एजेंसी बनाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि दुनियभर के देशों और संयुक्त राष्ट्र को मिलकर ऐसी एक इकाई बनानी चाहिए, जिससे कोई AI का गलत इस्तेमाल ना कर सके.