scorecardresearch
 

Air Pollution से आप भी हैं परेशान? इन गैजेट से निकलेगा समाधान, Air Purifier समेत ये है लिस्ट

अगर आप भी बढ़ते प्रदूषण का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव को कम करने में मदद करेगा. दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है. ऐसे में कई लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
Air Pollution की यह फोटो AI से बनाई है.
Air Pollution की यह फोटो AI से बनाई है.

दिल्ली समेत देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में कई लोगों की आंखों में जलन, कुछ लोगों के सीने में हल्का दर्द और अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप भी बढ़ते प्रदूषण का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव को कम करने में मदद करेगा.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर की वजह बदलता मौसम, दिल्ली के आसपास स्थित राज्यों में पराली जलाना और गाड़ियों से निकलने वाला प्रदूषण है.सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने प्राइमरी स्कूल को कुछ समय के लिए बंद किया और आउटडोर एक्टिविटी को भी रोकने की सलाह दी है. 

आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से बढ़ते प्रदूषण से खुत का बचाव कर सकते हैं. 

Air Purifiers का करें इस्तेमाल 

घर, ऑफिस पर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो हवा में मौजूद बहुत छोटे-छोटे प्रदूषण के कणों को अलग कर देगा. एयर प्यूरीफायर की मदद से हवा में मौजूद छोटे पार्टीकल्स, एलर्जी, और नुकसान पहुंचाने वाले गैस को अलग करने में मदद मिलती है. बाजार में कई एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं. कई एयर प्यूरीफायर HEPA filters के साथ आते हैं और कई कंपनियां एक्टिवेटेड कार्बन की मदद से नुकसान पहुंचाने वाले पार्टिकल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. 

Advertisement

N99/FFP2 मास्क का करें इस्तेमाल 

भारी प्रदूषण के बीच में अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो सर्टिफाइड N99 या FFP2 मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. ये मास्क एयर में मौजूद खतरनाक पार्टिकल्स को फिल्टर करने का काम करता है और यह स्वांस संबंधी समस्या को दूर करने में मदद करेगा. 

पर्सनल एयर क्वालिटी सेंसर और मॉनिटर 

बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए, लोगों को Wearable Air Quality Sensors को साथ रखना चाहिए या फिर पहनना चाहिए. यह आपके आसपास मौजूद एयर क्वालिटी को चेक करेगी और खतरनाक स्तर पर पहुंचने वाले अलर्ट भी देगी. इन मॉनिटर को इनडोर और आउटडोर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं एयर क्वालिटी इनडेक्स (AQI) को यूजर्स आसानी से स्मार्टफोन  या स्मार्टवॉच पर भी चेक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ः Delhi Pollution: प्रदूषण से अभी नहीं मिलेगी राहत! जानें क्यों बिगड़ती जा रही दिल्ली-NCR की आबोहवा

Humidifiers भी आ सकता है काम 

इनडोर एयर क्वालिटी को बेहतर करने में Humidifiers भी अहम रोल अदा कर सकता है. हवा में मोइस्चर एड कर सकता है, जिससे हवा में मौजूद प्रदूषित कण भारी होकर जमीन पर गिर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement