scorecardresearch
 

एक साल तक एक्टिव रहेगी सिम, मिलेंगे अनलिमिटेड कॉल्स, डेटा और SMS, ये है सबसे सस्ता एयरटेल प्लान

Airtel 365 Days Validity Plan: एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स हैं, लेकिन एक साल की वैलिडिटी वाले ऑफर्स कम हैं. कंपनी एक सस्ता और कई ऑफर्स वाला प्लान देती है, जिसमें आपको बेनिफिट्स ही बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं ऐसे प्लान की कीमत और बेनिफिट्स.

Advertisement
X
Airtel 365 Days Validity: एक साल तक रिचार्ज की नो टेंशन
Airtel 365 Days Validity: एक साल तक रिचार्ज की नो टेंशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Airtel रिचार्ज में मिलेगी 365 दिनों की वैलिडिटी
  • यूजर्स कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स
  • प्लान में डेटा और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं

टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान ऑफर करती है. मसलन टॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म या फिर टॉपअप प्लान्स. सभी प्लान्स विभिन्न प्राइस सेगमेंट में अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप एक Airtel यूजर हैं और लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश में हैं, तो कंपनी शानदार ऑफर देती है.

Advertisement

कंपनी के पोर्टफोलियो में एक ऐसा प्लान हैं, जो आपकी सिम को पूरे साल एक्टिव रख सकता है. ना सिर्फ एक्टिव बल्कि इसमें कई फायदे भी मिलते हैं. एयरटेल कई लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर करता है.

मगर जैसे ही आप एक वैल्यू फॉर मनी प्लान चाहेंगे ऑप्शन्स कम हो जाएंगे. एयरटेल के पिटारे में 1799 रुपये का एक लॉन्ग टर्म प्लान है. इस प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों की बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स. 

Airtel 1799 प्लान 

यह कंपनी का सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान है. वैसे तो आप दूसरे तरीकों से भी अपनी सिम को एक साल तक एक्टिव रख सकते हैं. मगर इतने बेनिफिट्स आपको उसमें नहीं मिलेंगे. इस एयरटेल प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा मिलता है.

यह डेटा 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. यानी पूरे एक साल तक आप इस डेटा को यूज कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलेगा. यानी आप इस प्लान में पूरे साल लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं.

Advertisement

कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे

साथ ही 3600 SMS की भी सुविधा मिलेगी. इस तरह के यह एक वैल्यू फॉर मनी प्लान बन जाता है. यूजर्स को Apollo 24।7 Circle का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

साथ ही 100 रुपये का कैशबैक FASTag रिचार्ज पर मिलेगा. यूजर्स फ्री हैलो ट्यून और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि यूजर्स एक दिन में सिर्फ 100 SMS ही खर्च कर सकते हैं. वहीं डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 50 पैसे प्रति MB के रेट से डेटा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement