5G की सर्विस भारत में लॉन्च हो गई है. Airtel और Jio की 5G सर्विस कई शहरों में शुरू हो गई है. इस सर्विस का आनंद उठाने के लिए आपके पास 5G मोबाइल हैंडसेट का होना जरूरी है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि इसके लिए नए सिम की जरूरत नहीं होगी.
यानी अगर आपके पास 4G सिम है तो आप उसमें ही 5G सर्विस का मजा ले सकते हैं. हालांकि, इतना ही काफी नहीं है. आपके हैंडसेट में सपोर्टेड बैंड्स का भी होना जरूरी है. तीनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए अलग-अलग 5G बैंड्स हैं.
हम यहां पर देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel की बात कर रहे हैं. Airtel की 5G सर्विस यूज करने के लिए आपके मोबाइल में 5 बैंड्स का होना जरूरी है. हाल ही में जब 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी हुई थी तो एयरटेल ने लोअर बैंड्स में बोली नहीं लगाई थी.
अभी एयरटेल इन बैंड्स को सपोर्ट कर रहा है:-
n8: 900MHz
n3: 1800MHz
n1: 2100MHz
n78: 3300MHz
n258: 26GHz
यानी अगर आप Airtel की 5G सर्विस यूज करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में n8, n3, n1, n78 या n258 बैंड्स का होना जरूरी है. इसका पता आप आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल ब्रांड की साइट ओपन कर लें.
इसके बाद अपने 5G मॉडल वाले हैंडसेट को सर्च करें. फोन के स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स सेक्शन में जाएं. यहां पर आपको नेटवर्क डिटेल्स में 5G बैंड्स की डिटेल्स भी मिल जाएगी. इसमें अगर ऊपर बताए गए बैंड्स दिए गए हैं तो तब तो Airtel 5G आपके फोन में काम करेगा वर्ना नहीं करेगा.
जियो की बात करें तो इसकी सर्विसेस n28, n78 और n258 बैंड पर मिलेगी. इसके लिए भी आप ऊपर बताए गए तरीके से फोन के बैंड्स को चेक कर सकते हैं.