5G सर्विसेस के लॉन्च होने के बाद लोगों को अब 5G रिचार्ज प्लान का इंतजार है. Airtel और Jio ने अपनी 5G सर्विस का ऐलान कर दिया है. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों की 5G सर्विस चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है. यहां यूजर्स को 5G सिग्नल और 5G स्पीड बिना किसी नए रिचार्ज प्लान के मिल रही है.
कंपनियों का कहना है कि 5G सर्विस पूरी तरह रोलआउट होने तक यूजर्स को ये सर्विसेस मिलती रहेगी. रोलआउट के बाद यूजर्स को 5G रिचार्ज के लिए अलग से प्लान खरीदने होंगे? हमें ऐसा नहीं लगता है कि कंपनियां अलग से 5G रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करेंगी. बल्कि इसके लिए वही स्ट्रैटजी अपनाई जाएगी, जो 4G रिचार्ज के लिए लागू हुई थी.
रिचार्ज प्लान की कीमतों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है और जब होगा तब आपको एक झटका लग सकता है. क्या आप जियो या एयरटेल के 4G रिचार्ज अलग से खरीदते हैं? नहीं ऐसा नहीं होता है.
आपको अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर एक ही स्पीड वाला यानी 4G डेटा मिलता है. केवल बदलती है तो डेटा लिमिट. किसी रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1GB डेटा मिलता है, तो किसी में आपको 3GB डेली डेटा मिलता है.
हमें ऐसा लगता है कि 5G आने के बाद भी ऐसा ही होगा. जियो ने चार शहरों में अपनी 5G सर्विस लाइव कर दी है. इन शहरों में यूजर्स को 5G सर्विस एक्सपीरियंस करने के लिए कंपनी इनवाइट दे रही है. कंपनी ने एक वेलकम ऑफर भी लॉन्च किया है. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो वेलकम ऑफर 239 रुपये या इससे ऊपर के रिचार्ज वाले प्लान्स के साथ ही काम कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो 5G सर्विस के लिए आपके फोन में कम से कम 239 रुपये का रिचार्ज होना चाहिए. एयरटेल ने अभी तक ऐसी को शर्त नहीं रखी है.
अब बात करतें है कि 5G रिचार्ज के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे. हाल में ही एयरटेल के एक्जीक्यूटिव ने बताया था कि इस स्तर पर 5G सर्विस के लिए अलग रिचार्ज प्लान लॉन्च करने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि अभी 5G यूजर्स का बेस छोटा है और यूज केस भी कम हैं.
उन्हें बेहतर रेवेन्यू के लिए ARPU को बढ़ाना होगा और इसका एक ही तरीका है. ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़ाने के लिए कंपनियों को अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे करने होंगे. यानी कंपनियां जब भी रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करेंगी, उस वक्त सभी प्लान्स को रिवैम्प किया जाएगा.
सभी रिचार्ज प्लान्स पर आपको 5G स्पीड मिलेगी. अंतर होगा तो सिर्फ डेटा लिमिट्स का. इस स्थिति में निश्चित रूप से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. संभव है कि टेलीकॉम कंपनियां जब भी रिचार्ज प्लान लॉन्च करेंगी, तो पूरे पोर्टफोलियो को अपडेट किया जाएगा.