scorecardresearch
 

Airtel और Jio 5G की स्पीड में आई गिरावट, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दो साल पहले लॉन्च हुई थी सर्विस

Jio 5G, Airtel 5G Speed Down: दो साल पहले देश में 5G सर्विस लॉन्च हुई थी. इसका देशभर में जियो और एयरटेल ने तेजी से विस्तार किया है. हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों ने 5G नेटवर्क का विस्तार तो कर दिया है, लेकिन यूजर्स को पर्याप्त स्पीड नहीं मिल रही है. इसकी जानकारी OpenSignal ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Jio और Airtel 5G की स्पीड में आई गिरावट
Jio और Airtel 5G की स्पीड में आई गिरावट

भारत उन देशों में से एक है, जहां 5G नेटवर्क का विस्तार सबसे तेजी से हुआ है. तेज इंटरनेट स्पीड और बेहतर नेटवर्क के लिए 5G नेटवर्क की काफी डिमांड है. जियो और एयरटेल की वजह से भारत में 5G नेटवर्क का विस्तार तेजी से हुआ है. हालांकि, एक नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. 

Advertisement

भारत में 5G नेटवर्क दो साल पहले लॉन्च हुआ था और अब इसकी एवरेज स्पीड तेजी से गिरी है. Opensignal ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पेक्ट्रम मैनेजमेंट और इस्तेमाल जैसे फैक्टर बेहतर 5G एक्सपीरियंस के जरूरी हैं. 

कम स्पीड वाले बैंड में मिलती है ज्यादा कवरेज

हालांकि, सिर्फ 16 परसेंट ही 5G यूजर्स 700MHz फ्रीक्वेंसी बैंड का इस्तेमाल करते हैं, जो बड़ी कवरेज रेंज के साथ आता है, लेकिन इसमें स्पीड स्लो मिलती है. वहीं 84 परसेंट यूजर्स 3.5Ghz बैंड का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें स्पीड ज्यादा है, लेकिन कवरेज एरिया बहुत कम है. 

यह भी पढ़ें: एक रिचार्ज में चलेगा तीन लोगों का फोन, ये है Airtel का खास प्लान

डेटा की डिमांड बढ़ने की वजह से सर्विस प्रोवाइडर्स को स्पेक्ट्रम रिसोर्सेस को मैनेज करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. Airtel की 5G डाउनलोड स्पीड जियो के मुकाबले बेहतर है. कंपनी 6.6 परसेंट फास्ट स्पीड देती है. जहां Airtel 5G पर यूजर्स को लगभग 240Mbps की स्पीड मिलती है. वहीं जियो यूजर्स को 224.8Mbps की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है. 

Advertisement

कब से कब तक का है डेटा?

एयरटेल यूजर्स को बेहतर 5G अपलोड स्पीड भी मिलती है. Opensignal की रिपोर्ट में Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL का 90 दिनों का डेटा इकट्ठा किया गया है. ये डेटा 1 जून 2024 से 29 अगस्त 2024 का है. Vi और BSNL ने अभी तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं की है. इस वजह से रिपोर्ट में सिर्फ जियो और एयरटेल को शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi बनाम Elon Musk, भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में क्यों शुरू हुई नई 'जंग'

एयरटेल अपने मिड बैंड स्पेक्ट्रम को रिलोकेट कर रहा है, जिससे बढ़े हुए ट्रैफिक को मैनेज किया जा सके. साथ ही कंपनी 5G स्टैंडअलोन  टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है, जिससे 4G पर निर्भरता कम हो सके. जियो भी अपने SA 5G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. 

बता दें कि जियो, एयरटेल और Vi तीनों ही सर्विस प्रोवाइडर्स ने इस साल जुलाई में अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया गया है. वहीं जियो की 5G सर्विस के साथ कॉल ड्रॉप की समस्या भी देखने को मिलती है. 5G अपग्रेड के बाद बहुत से यूजर्स को नेटवर्क संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement