Bharti Airtel ने नए Xstream Fiber Broadband Plans को लॉन्च किया है. ये Broadband Plans पिछले प्लान्स जैसे ही हैं. लेकिन, इन प्लान्स के साथ यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे. Airtel ने तीन नए Broadband Plans की घोषणा की है.
Airtel के नए Broadband Plans में 699 रुपये, 1099 रुपये और 1599 रुपये के प्लान्स शामिल हैं. इन प्लान्स के साथ Airtel 4K Xstream Box 350 चैनल्स के साथ दिए जाते हैं. यहां पर आपको तीनों प्लान्स की डिटेल्स बता रहे हैं.
Airtel का 1,599 रुपये वाला Broadband Plan
इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को Airtel 4K Xstream Box के साथ 350 से ज्यादा चैनल्स का भी एक्सेस देती है. हालांकि, बॉक्स के लिए आपको 2 हजार रुपये पे करने होंगे. ये वन-टाइम चार्ज है. इस सेटअप बॉक्स से यूजर्स केबल टीवी के साथ OTT कंटेंट को भी एक्सेस कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:- Airtel vs Vi: जानिए किसका 839 रुपये वाला Prepaid Plan है बेस्ट, मिलते हैं ये फायदे
इस प्लान के साथ यूजर्स को 300Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाती है. इसके अलावा इसमें Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का भी फ्री एक्सेस दिया जाता है. इस प्लान के साथ SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood और Shorts TV जैसे 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस दिया जाता है. यूजर महीने में 3.3TB डेटा यूज कर सकते हैं.
Airtel का 1,099 रुपये वाला Broadband Plan
कंपनी ने 1099 रुपये वाला भी ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 200Mbps की स्पीड 3.3TB डेटा तक दी जाती है. इसके भी ओटीटी बेनिफिट्स 1599 रुपये वाले Airtel ब्रॉडबैंड प्लान जैसे ही हैं. लेकिन, इसके साथ आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. Airtel Xstream Box ऑफर का फायदा भी आप इस प्लान के साथ ले सकते हैं.
Airtel का 699 रुपये वाला Broadband Plan
सबसे आखिरी में एयरटेल ने जो प्लान लॉन्च किया है वो 699 रुपये का है. इस प्लान में 40Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाती है. इसमें Netflix और Amazon Prime Video को छोड़ ऊपर बताए गए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. इसके बाकी बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं.