scorecardresearch
 

Airtel Down: Airtel की सर्विस देशभर में डाउन, इंटरनेट नहीं यूज कर पा रहे हैं यूजर्स

Airtel Down: Airtel कनेक्शन फाइबर इंटरनेट से लेकर ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क तक डाउन है. ये दिक्कत देशभर में हो रही है. यूजर्स ट्विटर पर इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं.

Advertisement
X
Airtel
Airtel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Airtel का कनेक्शन काफी समय से डाउन
  • यूजर्स कर रहे हैं ट्विटर पर शिकायत

Airtel की ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस डाउन हो गई है. देशभर के कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं. इसके बारे में Airtel यूजर्स Twitter पर भी शिकायत कर रहे हैं. Airtel नेटवर्क आउटेज की वजह से इंटरनेट चलाने में भी दिक्कत आ रही है. 

Advertisement

कंपनी ने अभी तक इस इशू पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन ऑनलाइन रिपोर्ट्स में कहा गया है ये इशू देशभर में है. इससे Airtel मोबाइल इंटरनेट यूजर्स और कंपनी के ब्रॉडबैंड और Wi-Fi सर्विस यूजर्स भी प्रभावित हो रहे हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार Airel के ऑफिशियल ऐप को भी एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. खबर लिखे जाने तक कंपनी का सर्वर डाउन है. Airel कनेक्शन फाइबर इंटरनेट से लेकर ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क तक डाउन है. ये दिक्कत दिल्ली, मुंबई और नोएडा के अलावा दूसरे जगहों पर भी आ रही है. 

Outage ट्रैकर downdetector के अनुसार Airtel इंटरनेट में आज 11:30AM बजे से हो रही है. कई यूजर्स ने शिकायत की है ये दूसरी बार है जब उन्हें इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने अभी तक इस इशू पर कुछ नहीं कहा है.

Advertisement

Airtel ने एक ट्वीट शेयर करके लिखा है उनका इंटरनेट कनेक्शन आज डिस्टर्ब हुआ. इसके लिए वो खेद प्रकट करते हैं. अब सबकुछ नॉर्मल हो गया है. हमारी टीम कस्टमर्स को सीमलेस एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार काम कर रही है.

इस हफ्ते की शुरुआत में Jio की सर्विस भी डाउन हो गई थी. Jio की सर्विस मुंबई के लिए डाउन हुई थी. यूजर्स को कॉल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. अब Airtel की सर्विस डाउन हो गई है जिससे यूजर्स इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

अपडेट:- कई यूजर्स के लिए अब ये पहले की तरह काम करने लगा है और कंपनी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

Advertisement
Advertisement