scorecardresearch
 

OYE चूना लगा दिया...Airtel की सर्विस डाउन रहने पर यूजर्स ने दिए ऐसे Reactions

Airtel Down होने पर ट्विटर पर यूजर्स शिकायत करने लगे. हालांकि, ये दिक्कत दूर हो चुकी है लेकिन यूजर्स इसको लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ मीम्स आपको यहां पर दिखा रहे हैं.

Advertisement
X
Airtel
Airtel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज Airtel काफी दे रहा डाउन
  • यूजर्स ने जमकर शेयर किए मीम्स

Airtel Down: Airtel यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनका इंटरनेट नहीं चल रहा है. ये दिक्कत आज लगभग 11:30AM से हो रही है. Airtel सर्वर डाउन होने की वजह से ब्रॉडबैंड और मोबाइल यूजर्स को इंटरनेट नहीं चल रहा है. हालांकि अब सर्विस ठीक हो गई है. कंपनी ने भी इसको कन्फर्म कर दिया है.

Advertisement

सर्विस डाउन रहने से ट्विटर पर भी Airtel Down काफी ट्रेंड करने लग गया. इसको लेकर अब यूजर्स मीम भी शेयर किया. ट्विटर हैंडल Sportscasmm ने सर्विस डाउन रहने पर मीम शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा है Oye चूना दिया. 

एयरटेल की सर्विस डाउन रहने पर ट्विटर हैंडल SsoulImmortal ने लिखा है- एक काम करता हूं सो जाता हूं.

इसको लेकर ट्विटर हैंडल AdityaJ2401 ने भी मीम शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- ये तो कुछ भी नहीं है. 

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा है फ्लाइट मोड उनसे कह रहा है मेरी तरफ मत देखिए मैं आपकी कोई सहायता नहीं कर पाऊंगा. 

Arunwal नाम के ट्विटर यूजर अपने मीम में जियो का भी जिक्र कर दिया.

Advertisement

ट्विटर हैंडल HryTweet_ ने भी एक मीम शेयर किया है. 

ट्विटर हैंडल AkshayBatra2608 ने एयरटेल के डाउन रहने पर जो मीम शेयर किया है उसमें लिखा है ­एयरटेल के नेटवर्क की ये हालात है कि आता है, जाता है, फिर वापस आ जाता है. 

ट्विटर यूजर Yashwardhan Singh Bundela ने भी एक मीम शेयर किया है.

ट्विटर हैंडल Akdas_Hayat की ओर से भी एक मीम शेयर किया गया है. 

सर्विस डाउन रहने पर इस तरह के मीम्स इंटरनेट पर पहले भी देखने को मिले हैं. नए अपडेट के अनुसार अब सर्विस को ठीक कर लिया गया है. 

Advertisement
Advertisement