Bharti Airtel यूजर्स को कई प्रीपेड प्लान ऑफर करता है. इसके कई प्लान्स Vodafone Idea और Reliance Jio से बढ़िया होते हैं. Bharti Airtel कई बेनिफिट्स वाले प्लान्स भी ऑफर करता है. ये Amazon Prime Video Mobile Edition वाले प्लान्स भी देता है.
Amazon Prime Video Mobile Edition सिर्फ एक ही स्मार्टफोन पर काम करता है. इसके लगभग सभी प्रीपेड अनलिमिटेड कॉल वाले प्लान्स Amazon Prime Video Mobile Edition फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. ये फ्री सब्सक्रिप्शन यूजर्स को केवल एक महीने के लिए दिया जाता है.
इसके अलावा एयरटेल का एक और प्लान है जो Amazon Prime Video का मेंबरशिप देता है. ये प्लान ओटीटी प्लेटफॉर्म के रेगुलर मेंबरशिप के साथ आता है.
Bharti Airtel के 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ Amazon Prime Video का मेंबरशिप यूजर्स को फ्री मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी केवल 28 दिन की है. इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा दिया जा रहा है.
Amazon Prime Video Mobile Edition को रेगुलर प्लान की तरह खरीदा नहीं जा सकता है. इसे ऐमेजॉन के एक्सटर्नल पार्टनर के जरिए ही ऑफर किया जाता है. भारत में इसे Bharti Airtel के जरिए दिया जाता है. इसके लिए कंपनी ने जनवरी में Airtel के साथ पार्टनरशिप की थी.