Airtel ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान्स जोड़े हैं. कंपनी ने विभिन्न फैमिली प्लान्स को लॉन्च किया है, जो 105 से 320GB तक के मंथली डेटा के साथ आते हैं. कंपनी नए प्लान्स के जरिए प्रीपेड कस्टमर्स को पोस्टपेड कनेक्शन के लिए आकर्षित करना चाहती है. कंपनी ने नए पोस्टपेड फैमिली प्लान्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव कर दिया है.
नए प्लान्स 599 रुपये से 1499 रुपये के मंथली चार्ज पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा यूजर्स को Black Family Plans का भी ऑप्शन मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को बंडल ऑप्शन मिलता है, जिसमें DTH और फिक्ड ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध होगी.
इसकी कीमत 799 रुपये से 2299 रुपये के बीच है. कंपनी ने बताया कि नए प्लान्स के जरिए वह पोस्टपेड यूजर्स का बेस बढ़ाना चाहती है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स.
Airtel के 599 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें, तो इसमें दो यूजर्स का काम चलेगा. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 75GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलता है. एडिशनल कनेक्शन को भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
इस रिचार्ज प्लान में 5 कनेक्शन एक्टिव रह सकते हैं. इसमें मेन यूजर के अलावा 4 अन्य कनेक्शन एक्टिव रह सकते हैं. इसमें यूजर्स को 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ मिलता है. इसके अलावा डेली 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Prime Video के साथ यूजर्स को Netflix और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. ब्लैक फैमिली प्लान्स की बात करें तो इसकी शुरुआत 799 रुपये से होती है. 998 रुपये में यूजर्स दो पोस्टपेड कनेक्शन चला सकते हैं. वहीं 2299 रुपये में 4 पोस्टपेड यूजर्स का काम चलेगा. ध्यान रहे कि एयरटेल ब्लैक प्लान्स में यूजर्स को फिक्स्ड लाइन के साथ DTH का ऑप्शन मिलता है.